Patna मदरसा शिक्षक को ट्रक ने रौंदा, गई जान, सुबह साइकिल से टॺूशन पढ़ाने जा रहे थे सारण के शिक्षक, स्टेशन के पास वाहन की चपेट में आकर हो गए थे घायल

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप ट्रक के कुचलने से एक शिक्षक की मौत हो गयी. मृत शिक्षक की पहचान सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जोद्धौली बथाना निवासी व शिक्षक मोहम्मद इसराइल के पुत्र सलामत अली के रूप में की गई है. हादसे क बाद पुलिस ने घटना की जानकारी होने पर मामले की छानबीन शुरू की.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक शहर में ही रहकर एक मदरसे में पढ़ाते थे. साथ ही , अन्य छात्रों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे. सुबह करीब सात बजे जब वह ट्यूशन पढ़ाने के लिए निकले थे, तभी स्टेशन के समीप सड़क पर ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. ट्रक के रौंदने से साइकिल सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद चालक अपने लोडेड ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इससे पुलिस को पता लगाने में आसानी हो गई कि इस ट्रक का चालक या मालिक कौन है. पुलिस इस बारे में सही सही पता लगाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बाद में, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है साथ ही चालक की पहचान करने में जुटी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. कई घंटे तक मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी. बाद में किसी ने उसकी पहचान कर घरवालों की इस घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही घरवाले सीवान के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शिक्षक के शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा.
चांदपुर गांव के पास दुर्घटना में युवक घायल सिसवन. सिसवन - चैनपुर मुख्य मार्ग पर चांदपुर गांव के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव निवासी शिव कुमार है. वह एक शादी समारोह से भाग लेकर घर वापस लौट रहा था, तभी दुर्घटना का शिकार हो गया. घायल का इलाज से सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया.
पटना न्यूज़ डेस्क