Samachar Nama
×

Patna  केसी त्यागी जदयू के विशेष सलाहकार व प्रवक्ता बने
 

Patna  जदयू की राष्ट्रीय कमेटी में सभी वर्गों को जगह


बिहार न्यूज़ डेस्क  जदयू ने अपने वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद केसी त्यागी को राष्ट्रीय संगठन में फिर बड़ी जिम्मेवारी दी है. उन्हें विशेष सलाहकार और मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उनके मनोनयन की बाबत खुद प्रेस बयान  जारी किया. गौरतलब है कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मार्च में घोषित राष्ट्रीय कमेटी में इनका नाम नदारद था, इसकी वजह यह थी कि उन्होंने खुद पार्टी नेता नीतीश कुमार से पदमुक्त करने का आग्रह किया था. अब जबकि नीतीश कुमार देशव्यापी विपक्षी गोलबंदी में जुटे हैं, ऐसे में केसी त्यागी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.
ललन सिंह ने केसी त्यागी की नियुक्ति को लेकर जारी प्रेस नोट में कहा है कि पूर्व सांसद श्री त्यागी समाजवादी आंदोलन से जुड़े एक अनुभवी नेता हैं और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम किया है. हम उनका संगठनात्मक अनुभव चाहते हैं.

इसलिए उन्हें पार्टी में यह जिम्मेदारी दी गई है.
गिरफ्तारी के लिए चल रहा अभियान
राज्य में पुलिस हिरासत से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी का महाअभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत छह फरवरी से 20 मई तक ऐसे 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी. कहा कि इस अभियान में एसटीएफ और जिलास्तर पर मौजूद विशेष टीम को लगाया गया है.
जिन कुछ प्रमुख अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें मुजफ्फरपुर नगर थाना से एनआईए की हिरासत से 2013 में फरार हुआ अभियुक्त मेहरे आलम भी है.
एडीजी ने कहा कि मेहरे आलम को लेकर एनआईए से बात की गई है, लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी ने उसके किसी मामले में मेहरे के आरोपी होने की बात से साफ मना कर दिया है. वह एनआईए के वांटेड लिस्ट में नहीं था. इसके अलावा पटना में दीदारगंज थाना से फरार कुख्यात अभियुक्त मंजीत उर्फ बाबा को जीरो माइल के पास से गिरफ्तार किया गया है.

पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story