Samachar Nama
×

Patna  नीलेश मुखिया का करीबी निकला चौथा साजिशकर्ता,अजय राय समेत तीन आरोपित को किया गिरफ्तार, इंद्रपुरी में एक कट्ठे की जमीन को लेकर अजय से चल रहा था विवाद
 

बिहार न्यूज डेस्क !!! वीरगंज पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाकर लड़कियों की दलाली करने के आरोप में एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि, इसकी पहचान रेयान खान उर्फ मुन्ना आलम के रूप में हुई है ।   इस मामले के बारे में, पुलिस प्रवक्ता ओमप्रकाश खनाल ने बताया कि वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर 17 के पास से युवक को पकड़ा गया । इस युवक ने अपनी पारिवारिक स्थिति और शादी की बात छुपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और युवती को बुर्का पहनाकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था कि इसी दौरान नेपाली सुरक्षा एजेंसियो ने जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया । बताया जा रहा है कि, मामला काफी गंभीर है इसको लेकर अब जांच पड़ताल शुरू हो गई है।   पटना न्यूज डेस्क !!!

बिहार न्यूज़ डेस्क नीलेश मुखिया का करीबी रहा विशाल राय उर्फ अजय राय उनकी हत्या का चौथा साजिशकर्ता निकला. उसने पप्पू, धप्पू और गोरख के साथ वारदात को अंजाम देने की पटकथा लिखी थी. नीलेश को रास्ते से हटाने के लिये 25 लाख रुपये की सुपारी की बात अजय ने पप्पू-धप्पू और गोरख से की थी. पुलिस ने मामले में कुर्जी बालू पर के रहने वाले अजय के साथ संतोष कुमार और उदय कुमार को गिरफ्तार किया है.


अजय के पास से एक पिस्टल, एक मैग्जीन, चार गोलियां, एक कार और 36 हजार नकद रुपये बरामद किये गये हैं. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. अजय पर पाटलिपुत्र थाने में दुष्कर्म की एफआईआर भी दर्ज है. नीलेश मुखिया की हत्या के कुछ ही दिनों बाद अजय की संलिप्तता की बात सामने आई थी. पुलिस ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो वह फरार हो गया. दरअसल, इंद्रपुरी इलाके में स्थित एक कह्वा जमीन नीलेश ने खरीदी थी. उसी के ठीक पीछे कुछ जमीन पर अजय अपना दावा कर रहा था.
अजय नीलेश पर आगे की जमीन को बेचने का दबाव बना रहा था ताकि उसे रास्ता मिल जाये. नीलेश ने उससे 45 लाख रुपये में जमीन बेचने की बात कही थी. लेकिन अजय तैयार नहीं हुआ. पूर्व में वह नीलेश के साथ जमीन की खरीद-बिक्री के धंधे में पार्टनर भी रह चुका है. जब नीलेश से उसकी नहीं बनी तो वह पप्पू, धप्पू और गोरख के गुट में शामिल हो गया. इसके बाद चारों ने मिलकर नीलेश को मौत के घाट उतारने की साजिश रची.
साठगांठ की बात पर नीलेश मुखिया ने ध्यान नहीं दिया
एक समय अजय राय नीलेश का करीबी हुआ करता था. वह उनके साथ उठता-बैठता था. नीलेश मुखिया ने कभी सपने में नहीं सोचा होगा कि उनके साथ रहने वाला ही उनकी जान का दुश्मन बन जायेगा. वारदात के कुछ माह पूर्व नीलेश के दोस्तों ने उन्हें बताया था कि अजय पप्पू-धप्पू के साथ बैठकी लगा रहा है. लेकिन साफ हृदय के नीलेश ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया.

पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story