Samachar Nama
×

Patna  पांच नए वोटरों को मिला मतदाता पहचान पत्र

Jamshedpur मानगो में 1,80,894 और जुगसलाई में 41,283 वोटर,मतदाता सूची के विरुद्ध 1 जुलाई तक दर्ज कराई जा सकती है दावा-आपत्ति
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, सारण प्रमंडल ने105 सिवान विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत नगर परिषद, सीवान सदर प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या-6, 7 एवं 8 तथा 110-बड़हरिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत पचरूखी प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 304 एवं 305 का भ्रमण कर मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की स्थलीय जांच की.
इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 105 सिवान विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिवान सदर एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 110- बडहरिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, बड़हरिया मौजूद थे सभी मतदान केन्द्र के बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित पाये गये. आयुक्त के निरीक्षण के दौरान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व डीसीएलआर सीवान सदर शहबाज खां आदि उपस्थित थे.

पति पर मारपीट का लगाया आरोप
महादेवा ओपी क्षेत्र के बिन्दुसार बुजूर्ग में एक डॉक्टर पत्नी ने अपने ही डॉक्टर पति सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. डॉक्टर रीता राज ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि उसके पति डॉक्टर राजेश कुमार आर्या से 13 वर्ष पूर्व उसकी शादी सनातनी विधि के साथ संपन्न हुई है. दोनों के दो बच्चे भी हैं. इधर चार वर्ष से उसके पति का एक दूसरी महिला डॉक्टरसे प्रेम प्रसंग है, इसकारण उसे प्रताड़ित किया जाता है. 11  की शाम छह बजे महिला डॉक्टर घर में आकर उसके पति के साथ रंगरेलिया मनाने लगी. विरोध करने पर पति के साथ महिला डॉक्टर व अन्य उसे जान से मारने का प्रयास किया.
मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद उसकी जान बच सकी.

पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags