Samachar Nama
×

Patna  पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर 31 लाख रुपये की चपत लगाई
 

Ajmer कमाई का लालच देकर 1.18 लाख ठगे और अन्य ने 1.64 लाख रुपये हड़प लिए


बिहार न्यूज़ डेस्क साइबर अपराधियों ने एक शिक्षक पंकज कुमार को पार्टटाइम ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर 31 लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिये. ठगी का सिलसिला बीते 20 अप्रैल से शुरू हुआ था. 13 मई को पीड़ित ने पत्रकारनगर थाने में केस दर्ज करवाया है.
दरअसल, हनुमान नगर काली मंदिर रोड के रहने वाले पंकज को सबसे पहले व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो लाइक करने के एवज में रुपये देने का झांसा ठगों ने दिया. उन्हें प्री-पेड टास्क दिया गया जिसके तहत पहले पैसे पंकज को ही निवेश करने थे. इसके बाद उन्हें टेलीग्राम पर जोड़ा गया. फिर कई वीडियो के लिंक भेजकर उन्हें लाइक करने को कहा गया. साइबर अपराधियों ने पीड़ित को भरोसे में लेने के लिये उन्हें कुछ रुपये भी मुनाफे के तौर पर दिये. इसके बाद पंकज को 21 मिशन पूरा करने की बात कही गई.
फर्जी खाता खुलवा लिया इससे पहले उनसे ‘क्रिप्टो करेंसी ट्रेड’ का फर्जी खाता खुलवा लिया गया. मिशन के तहत साइबर ठग पीड़ित से रुपये जमा करने को कहा करते थे. उसके एवज में उन्हें लाभ देने का झांसा दिया जाता था. ‘क्रिप्टो करेंसी ट्रेड’ के फर्जी खाते पर मुनाफा दिखता था. अलग-अलग मिशन के नाम पर पीड़ित से 31 लाख 25 हजार रुपये ठगों ने जमा करवा लिये. जब उन्होंने रुपये निकालने की इच्छा जतायी तो साइबर ठगों ने पंकज को पर्सनल टैक्स देने को कहा. इस पर पीड़ित को शक हुआ. बाद में उन्हें पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गये हैं. उनसे ‘क्रिप्टो करेंसी ट्रेड’ के नाम पर फर्जी खाता खुलवाया गया था.

इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर और कॉल कर ठगी के कई मामले सामने आए हैं. इसको लेकर छानबीन की जा रही है. लेकिन, इंस्टाग्राम से डेटा डिलीट होने के बाद उसे रिकवर करना मुश्किल होता है. इसलिए शातिरों का सुराग नहीं मिल पा रहा है. - राघव दयाल, सिटी डीएसपी.


पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story