Samachar Nama
×

Patna  ड्रोन कंपनी संचालक से  लाख हड़पे

Dhanbad सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर:जमशेदपुर के इंडियन बैंक से फर्जी बैनामा कर हड़पे 5.61 करोड़ रुपये

बिहार न्यूज़ डेस्क पटना की ड्रोन बनाने वाली कंपनी के संचालक से  लाख रुपये हड़पे का मामला सामने आया है. कीटनाशक व खाद कंपनी में निवेश के नाम पर एक शख्स ने पीड़ित और उनके परिचित से लाखों रुपये ले लिए. बाद में पूरे रुपये नहीं लौटाए. पीड़ित मनीष दीक्षित ने कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराया है.

ग्वालियर निवासी मनीष दीक्षित राजेंद्र नगर में रहते हैं. वहीं वेद प्रभा एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से उनका कार्यालय है. उनकी कंपनी ड्रोन बनानी है. दीक्षित ने बताया कि बीते वर्ष उनकी मुलाकात मोकामा निवासी अमित कुमार से हुई थी. उनकी मोकामा के शिवनार में दुकान है. अमित कुमार ने मनीष से खेतों में स्प्रे करने के लिए संपर्क किया था. इसी दौरान आरोपित ने पीड़ित के सामने कीटनाशक और खाद के क्षेत्र में काम करने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद मनीष ने अमित कुमार की अन्नाविद एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में 49 लाख निवेश कर दिए. उनके परिचित ने भी रुपये लगाए. रुपये देने के बाद अमित काम शुरू करने का झांसा देते रहे. बीते वर्ष  जुलाई को दोनों के बीच अंतिम बार राजेंद्र नगर में बैठक हुई थी. इसके बाद अमित ने फोन उठाना बंद कर दिया. इसी बीच जनवरी में अमित ने कु रुपये वापस थे. बकाया  लाख 40 हजार वापस नहीं किया.

 

अलग-अलग राज्यों में प्रेक्षक बने बिहार के दस आईएएस

बिहार कैडर के  आईएएस अधिकारियों को चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है. इनमें समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह, वित्त विभाग के सचिव (व्यय) दीपक आनंद शामिल हैं. योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय, खान निदेशक नैय्यर इकबाल, संग्रहालय निदेशक राहुल कुमार, मध्याह्न भोजन निदेशक मिथिलेश मिश्र, पशुपालन निदेशक नवदीप शुक्ला और श्रमायुक्त रंजीता को भी प्रेक्षक बनाया गया है. प्रेम सिंह मीणा को त्तीसगढ़, राजेश कुमार, राहुल कुमार, मिथिलेश मिश्र को महाराष्ट्र, जय सिंह व दीपक आनंद को गुजरात, हेमंत कुमार राय व रंजीता को मध्यप्रदेश, नैय्यर इकबाल को असम में सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story