
बिहार न्यूज़ डेस्क जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे सीवान जिला क्रिकेट लीग में खेले गए मैच में सीवान सिटी हॉस्पिटल क्लब ने हुसैनगंज क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुसैनगंज क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 10 विकेट पे 129 रन बनाएं. हुसैनगंज की तरफ से प्रिंस ने 31 रन का योगदान दिया. सीवान सिटी क्लब के तरफ से रेयान ने 3 विकेट यश,आयुष और नीलेश को 2-2 विकेट मिला. जवाब में खेलने उतरी सीवान सिटी हॉस्पिटल क्लब ओवर में 1 विकेट के नुकसान पे 132 रन बना लिए. क्लब की तरफ से विशाल ने 50 नॉट आउट और शोबित ने 40 रन और अनीस 32 नॉट आउट का योगदान दिया. हुसैनगंज की तरफ से महफूज ने 1 विकेट लिया . मैन ऑ़फ द मैच सीवान सिटी हॉस्पिटल क्लब के रेयान नदीम को दिया गया.
वहीं सीवान में खेले जा रहे के दूसरे मैच में गोरियाकोठी क्रिकेट क्लब ने अनुभव क्रिकेट एकेडमी को 14 रन से हराया. टॉस जीतकर गोरियाकोठी क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 9 विकेट पे 131 रन बनाई.
सोनपुर वॉरियर्स टीम जीती
राजेन्द्र स्टेडियम में सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में दो मु़काबले खेले गये. पहले मैच में सोनपुर वॉरियर्स ने त्रिशूल स्पोर्ट्स को तीन विकेट से हराया.
त्रिशूल स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवर में 9 विकेट पर 1 रन बनाए. सोनपुर वॉरियर्स नेसात विकेट से मैच जीत लिया. दूसरा मैच बीपीसीए बनाम परसा वारियर्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीपीसीए ने ओवर में 7 विकेट पर 5 रन बनाए . आकाश राज ने 62 गेंदों पर शानदार 100 रन बनाए. परसा वारियर्स की टीम 11.2 ओवर में 41 रनों पर ही सिमट गई. मौके पर लीग प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह, सचिव विपिन कुमार सिंह, संयोजक राजेश राय, जिला संघ के संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, संजय सिंह, विभूति नारायण शर्मा व अन्य थे.
पटना न्यूज़ डेस्क