
बिहार न्यूज़ डेस्क डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इस क्रम में पंचायत प्रतिनिधि, चौकीदार व विकास मित्र से भी लोगों को डेंगू की जानकारी देने की अपील की गयी है.
सभी से अपने क्षेत्र के आमजन को जागरूक करने और घर-घर जाकर आस-पास पानी जमा नहीं होने देने को कहा गया है. डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए इस संबंध में सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी व सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी कार्यालय से पत्र निर्गत किया गया है.
पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही डेंगू ज्वर का प्रसार शुरू हो जाता है, जो सर्दी के मौसम तक जारी रहता है. जिला में भी अभी डेंगू मरीज पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में इसके रोकथाम हेतु उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.
गिरफ्तारी नहीं होने पर पुन आंदोलन
नवगठित नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने डॉक्टर अजीत कुमार सिंह के साथ मारपीट को लेकर इसमें सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एसपी सीवान से की है. चिकित्सकों ने बताया कि गिरफ्तारी नहीं होने पर पुन आंदोलन किया जाएगा.
स्कूल के समय पर कोचिंग का संचालन
नवगठित नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में स्कूल संचालन के दौरान कोचिंग चलाया जा रहा है. इससे लेकर स्कूल प्रभावित हो रहा है. इन संचालकों पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है. सरकारी स्कूल के शिक्षक भी कोचिंग चला रहे हैं. बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.
पटना न्यूज़ डेस्क