Samachar Nama
×

Patna  प्री वेडिंग शूट के बहाने बुलाया, कैमरा ले भागा

बीमार बहन का नाटक और दोस्त बनकर ठग लिए 40,000 रुपये, जाने क्या है पूरा मामला 

बिहार न्यूज़ डेस्क पर्यटक नगरी राजगीर में ठगी का नया तरीका सामने आया है. एक ठग ने गया के कैमरामैन को प्री वेडिंग फोटो व विडियो शूट करने के बहाने बुलाया और उसका कैमरा व लेंस लेकर फरार हो गया. घटना एक होटल में हुई है. पीड़ित गया निवासी शुभम कुमार को पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. पीड़ित ने पुलिस से घटना की शिकायत की है.

शुभम ने बताया कि उसे फोन कर राजगीर में शूट करने के लिए बुलाया गया था. एक होटल में पटना के पवन कुमार साव नाम के आदमी से मुलाकात हुई. होटल के कमरे में कैमरा, लेंस आदि सामान रखकर उसे खाना खिलाने के लिए पास के दूसरे होटल में ले गया. वहां पवन ने पेट खराब होने का बहाना बनाकर कहा कि वह कमरे में जाकर आराम करेगा. खाना खाने के बाद कैमरामैन कमरे में वापस लौटा तो दरवाजा खुला हुआ था और कमरे से सभी सामान गायब थे. करीब ढाई लाख रुपये मूल्य का कैमरा व बैग में रखे तीन लाख रुपये मूल्य के लेंस गायब थे. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि जालसाज के होटल में दिये गये आधार कार्ड की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है.

जालसाज की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

चंडी में बाइक और शराब बरामद

थाना क्षेत्र के जैतीपुर-हथकट्टा मार्ग पर टेका बिगहा गांव के पास बाइक व शराब बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस को देखकर धंधेबाज बाइक छोड़कर भाग गया. बाइक पर रखे बैग से 50 लीटर चुलौआ शराब बरामद की गयी है.

ग्रामसभा में भू सर्वेक्षण की दी गयी जानकारी

प्रखंड के ई किसान भवन में  ग्राम सभा में लोगों को भू सर्वेक्षण की जानकारी दी गयी. उतरनावां के मुखिया सरयुग प्रसाद सिन्हा ने भूस्वामियों से जमीन संबंधित कागजात को दुरुस्त रखने को कहा. मौके पर मई फरीदा के मुखिया धर्मेंद्र कुमार, जुगनू कुमार, अरविन्द पासवान व अन्य मौजूद थे.

कतरीसराय में नहीं मिल रही सर्वे की जानकारी

दरवेशपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया नवेन्दु झा ने प्रेस बयान जारी कर जमीन सर्वे की जानकारी नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में   से जमीन सर्वे का काम शुरू हुआ है. इस संबंध में कतरीसराय सीओ से पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इस संबंध में सर्वेयर जानकारी दे सकते हैं. सर्वेयर का नंबर भी उन्होंने नहीं दिया. जमीन सर्वे की जानकारी नहीं दिये जाने से लोगों में नाराजगी है.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags