Samachar Nama
×

Patna  सगे साढ़ू करते थे शराब की तस्करी, दोनों धराये

Madhubani चौकीदार को गोली मारने में चार धराये

बिहार न्यूज़ डेस्क दीघा पुलिस ने शराब की तस्करी में लगे सगे साढ़ू को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान विकास नगर निवासी रोहित कुमार और विवेक कुमार के रूप में हुई है. उनकी कार से छह बोतल और शराब के 288 ट्रेटा पैक बरामद हुए हैं. आरोपितों ने बताया कि उसके साले ने शराब की खेप लाकर दी थी.

पुलिस अब आरोपित के साले अभिषेक की तलाश में जुट गई है. थानेदार ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास नगर निवासी दो शख्स के पास भारी मात्रा शराब है. इसके बाद  की सुबह पुलिस की टीम ने घर पर छापेमारी कर आरोपितों को दबोचा. तस्करों ने घर के बाहर खड़ी कार में शराब छुपा रखी थी. पुलिस ने शराब के साथ कार भी जब्त कर ली है.

खराब चापाकल एक कॉल पर दुरुस्त होंगे

पटनाके ग्रामीण इलाके में खराब पड़े सरकारी चापाकल अब एक कॉल पर दुरुस्त होंगे. आपके गांव, मोहल्ले, स्कूल या अन्य सरकारी संस्थानों में चापाकल खराब है तो तुरंत इसकी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के दूसरे दिन ही मरम्मत करने वाला कर्मियों का दल ठीक करेगा. पटना पूर्वी के लिए और पश्चिमी के लिए नंबर पर चापाकल खराब होने की शिकायत की जा सकती है.

 

विवि के वेतन का मुद्दा उठाएगा अभाविप

विश्वविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन और पेंशन नहीं दिये जाने के विरोध मं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सड़क पर उतरेगी. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रांत कार्यालय मंत्री नवनीत कुमार ने जानकारी दी.

अभाविप दक्षिण बिहार प्रदेश मंत्री नीतीश पटेल ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के खातों के संचालन पर लगे रोक को तुरंत हटाया जाय. बकाया वेतन एवं पेंशन जारी हो.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story