बिहार न्यूज़ डेस्क नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि स्मार्ट सिटी योजना में देरी करने वाली एजेंसी को काली सूची में डालें. हर कार्य की लगातार ऑन ग्राउंड मॉनिटरिंग करते रहें.
राज्य की चारों स्मार्ट सिटी की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को उन्होंने ये निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने चारों शहरों में पूर्ण हुए और चल रहे प्रोजेक्ट के विस्तृत जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान नगर विकास सचिव अभय कुमार सिंह, पटना नगर आयुक्त अनिमेश परासर मौजूद रहे. बैठक के दौरान पटना, भागलपुर, मुज़फ्फरपुर और बिहारशरीफ के नगर आयुक्त ने अपने-अपने यहां की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया. पटना स्मार्ट सिटी की टीम ने मौर्यलोक के सौंदर्यीकरण, रेलवे स्टेशन के पास सब-वे का निर्माण, मौर्य लोक के पास मल्टी लेवल पार्किंग समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी. मुजफ्फरपुर की टीम ने सिकंदरपुर लेक प्रोजेक्ट, विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण, बैरिया बस स्टैंड समेत अन्य प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी दी. भागलपुर नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत पूर्ण हो गए प्रोजेक्ट की जानकारी दी, जिसमें टाउन हॉल का निर्माण, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग के निर्माण, मास्क लाइट इंस्टाल समेत अन्य कार्यों की जानकारी दी गई. इस दौरान मंत्री ने सभी नगर आयुक्त को ग्राउंड पर जाकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्य में देरी कर रहे एजेंसी पर सख्त कार्रवाई करने और उन्हें काली सूची में डालने का निर्देश दिया. उन्होंने पटना में जल्द से जल्द नाला निर्माण और ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
कृष्णा घाट संपर्क पथ तैयार जल्द ही हो जाएगा चालू
जेपी गंगा पथ से अशोक राजपथ को जोड़ने के लिए कृष्णा घाट संपर्क का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. जल्द ही इसका लोकार्पण होगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने परियोजना स्थल का भ्रमण किया.
इस दौरान परियोजना के महाप्रबंधक अरुण कुमार, उपमहप्रबंधक ओम प्रकाश सिन्हा एवं निर्माण एजेंसी के अभियंता भी मौजूद रहे.निगम अधिकारियों के अनुसार जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट संपर्क पथ होते हुए अशोक राजपथ जुड़ जाएगा. इससे महेन्द्रू, खजांची रोड, रमना रोड और इसके आसपास के इलाके तथा पटना विवि एवं इसके अंगीभूत महाविद्यालयों में पहुंचना आसान हो जाएगा. लोगों आने-जाने में सुविधा होगी. स्थल निरीक्षण के दौरान एमडी ने इसके संभावित लोकार्पण के मद्देनजर कृष्णा घाट से अशोक राजपथ तक परियोजना का निरीक्षण किया.
पटना न्यूज़ डेस्क