Samachar Nama
×

Patna  बंधक बनाकर प्लेसमेंट एजेंसी संचालक की हत्या की कोशिश

Ajmer मारपीट कर बंधक बनाया, ठगी कर रुपए हड़प लिए: उत्तर प्रदेश से बकरियां खरीदने आया था

बिहार न्यूज़ डेस्क  बोरिंग रोड स्थित कार्यालय में अपराधियों ने बंधक बनाकर प्लेसमेंट एजेंसी संचालक की हत्या की कोशिश की. घटना के वक्त कार्यालय के स्टाफ बाहर गए हुए थे. इसी बीच महिला और एक पुरुष कार्यालय में घुसे. दोनों नशे का इंजेक्शन लगा हाथ-पैर बांध पीड़ित को बाथरूम में ले गए. इसी बीच मैनेजर कार्यालय में आ गई और बदमाश फरार होने में सफल हो गए. इस संबंध में एसके पुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की पहचान शुरू कर दी है. थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि घटना का कारण और उनका मकसद क्या था?

अभय कुमार भारती परिवार के साथ हवेली विश्व शांति अपार्टमेंट में रहते हैं. वह बोरिंग रोड में प्लेसमेंट एजेंसी चलाते हैं. अभय कुमार भारती के बेटे अमृत कुमार भारती ने पुलिस को बताया कि बीते 10  को उनके पिता कार्यालय में अकेले थे. कर्मी किसी काम से बाहर गए हुए थे. इसी बीच सुबह करीब सवा ग्यारह बजे मास्क पहनी एक महिला और एक पुरुष कार्यालय में आए. अकेला पाकर दोनों ने अभय कुमार को जबरन नशे का इंजेक्शन दे दिया. बेहोश होने पर उनके पिता का हाथ-पैर बांध दिया गया और बाथरूम में ले गए. वे आगे की कार्रवाई करते इससे पहले उनकी मैनेजर कार्यालय में आ गई. जिसके बाद दोनों डीवीआर समझकर टीवी का सेटटॉप बाक्स लेकर फरार हो गए. बाद में पीड़ित को पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अमृत कुमार ने बताया कि आरोपित दो दिनों से रेकी कर रहे थे.

 दोस्त के साथ मारपीट होता देख जब छात्र उसे बचाने गया तो आरोपितों ने उसपर नारियल काटने वाले धारदार दाबी से हमला कर दिया. इस दौरान छात्र के हाथ में गंभीर चोट आई है. घटना राजीवनगर थानांतर्गत रामनगरी मोड़ के समीप आठ  की शाम छह बजकर 45 मिनट पर हुई. इस बाबत पीड़ित छात्र कुश कुमार की मां संध्या सिन्हा ने दस  को शुभम कुमार, रौनक कुमार और आशीष कुमार पर केस दर्ज कराया है. कुश आधार कार्ड के काम से साइबर कैफे जा रहा था. इतने में उसने अपने साथी सुंदरम के साथ मारपीट होते देखा. कुश ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपितों ने नारियल काटने वाली दाबी निकाल लिया और उसके बायें हाथ पर जोरदार वार किया. इसके बाद सभी भाग निकले.

बाद में कुश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story