Samachar Nama
×

Patna  क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले ऑटो चालकों पर तेज होगी कार्रवाई
 

Katihar टीकाकरण का लक्ष्य समय से पूरा हो, कोताही पर कार्रवाई तय डीएम, 2 वर्ष तक के 11626, 5 वर्ष तक के 2600 शिशु व 2956 गर्भवती का टीकाकरण होगा


बिहार न्यूज़ डेस्क ऑटो और व्यावसायिक वाहनों में क्षमता से ज्यादा यात्री व लोगों के बैठाने पर यातायात पुलिस सख्त है. पुलिस ने ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बैठाने वाले ऑटो और व्यावसायिक वाहनों का चालान काटा जा रहा है. आगे यह कार्रवाई और तेज की जाएगी.
अगस्त में यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर अधिक यात्री बैठाने वाले 112 ऑटो और व्यावसायिक वाहनों का चालान किया. चालकों से 34 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, वाहनों पर काला शीशा और बिना इंश्योरेंस वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पटना की सड़कों पर ऑटो और व्यावसायिक वाहन चालक यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसको लेकर यातायात पुलिस सख्ती बरत रही है. निजी वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आकड़े के मुताबिक अगस्त में सड़कों पर नो पार्किंग में खड़े 3753 वाहनों का चालान किया गया. इनमें से करीब दो हजार ऑटो व ई-रिक्शा हैं. दरअसल ऑटो व ई-रिक्शा सबसे ज्यादा नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. इसकी वजह से जाम लगने की समस्या के साथ ही सड़कों पर अराजकता की स्थिति हुई है. पहले ऐसे वाहनों पर यातायात पुलिस मैनुअली कार्रवाई करती थी. बीते महीने से स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों से भी चालान काटा जा रहा है.

दादीजी मंदिर में हुआ मंगल पाठ
भादो बदी अमावस्या पर तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन  बैंक रोड स्थित श्री दादीजी मंदिर में धूमधाम से पूजा हुई. इस अवसर पर लाल पीली चुनरी में सैकड़ों महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए सामूहिक रूप से श्री दादीजी का मंगल पाठ किया.
श्री दादीजी सेवा समिति के बैनर तले यह महोत्सव  तक चलेगा. कार्यक्रम में यजमान के रूप में रमेश मोदी एवं रेखा मोदी पूजा करेंगे.  को सुबह छह बजे से दादीजी की विशेष मंगल आरती होगी. इस मंगल पाठ में शकुंतला अग्रवाल, चंदा पोद्दार, अनुसुइया खेतान, रिमझिम सर्राफ, रेखा मोदी, सरिता बंका, प्रेमलता गोयल आदि प्रमुख थीं.

पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story