Samachar Nama
×

Patna  काम दिलाने का झांसा दे ठगने वाले 6 गिरफ्तार,  फर्जी कंपनियां बनाकर पैसे करवाते थे ट्रांसफर
 

JODHPUR: स्मार्टफोन से फ्रॉड का नया तरीका ‘सेक्सटॉर्शन’:युवक से बदमाशों ने ठगे 1 लाख, ब्लैकमेलिंग से डरा नहीं, पुलिस को बताया, होल्ड कराए 89 हजार रुपए


बिहार न्यूज़ डेस्क  लोगों को ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया.  हाजीपुर से विनीत कुमार और सूरज कुमार, पटना के कदमकुआं से प्रकाश चंद्र सिंह, सुधांशु कुमार एवं मानस कुमार को गिरफ्तार किया गया. एक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इन पर धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र के अलावा आईटी एक्ट में मामले दर्ज किए गए हैं.सूबे में संभवत यह पहला मामला है जिसमें फर्जी कंपनियां बनाकर रुपये ट्रांसफर कराए गए हैं. इन शेल कंपनियों को बनाने के लिए सीए की पढ़ाई कर रहे मानस कुमार समेत एक अन्य की मदद लेते थे.

आरोपितों के बैंक खातों में 80 लाख रुपये के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं. ये पैसे आठ फर्जी कंपनियों के खाते में भी ट्रांसफर किए गए. इसमें शिव शक्ति समाज कल्याण फाउंडेशन, प्रैटेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, अफोर्ट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, एनोमस सॉल्यूशन्स प्रा. लि., शिलादेव सर्विस प्रा. लि., मिश्राबंधु कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., चेक फ्लेम सॉल्यूशन प्रा. लि. और कैपबॉटल सर्विस प्रा. लि. शामिल हैं. ये कंपनियां प्रकाश चंद्र सिंह और अजय कुमार के नाम से हैं. इनके खातों में भी पैसे ट्रांसफर हुए हैं. इस गैंग के तार बंगाल से जुड़े हैं. बता दें कि ईओयू के एसपी सुशील कुमार की देखरेख में यह पूरा ऑपरेशन किया गया.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story