Samachar Nama
×

Patna  गर्व: बिहार के टॉप 10 में नालंदा जिले के 2 विद्यार्थी शामिल

Ranchi देशभर के इंजीनियरिंग विद्यार्थी जुटेंगे रांची में, पेश करेंगे प्रोजेक्ट,  ‘आत्मनिर्भर प्रौद्योगिकियां-इंजीनियरिंग सुरक्षित भविष्य’ पर कॉन्क्लेव

बिहार न्यूज़ डेस्क राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का रिजल्ट  प्रकाशित कर दिया गया. सूबे के टॉप-10 में दो समेत जिले के 187 होनहार छात्र-छात्राओं ने सफलता पाकर जिले का मान बढ़ाया है.

नगरनौसा मध्य विद्यालय के उदयशंकर कुमार 5 अंक हासिल कर सूबे में छठी रैंक तो पोखरपुर मध्य विद्यालय के सन्नी कुमार 5 अंक हासिल कर नौवीं रैंक हासिल की है. नगरनौसा मध्य विद्यालय की आराधना कुमारी 5 अंक हासिल कर सफलता पायी है. जिले में करीब 25 सौ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. नौवीं से वीं कक्षाओं तक निरंतर पढ़ाई करने पर छात्रों को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जाएंगे. सफल छात्रों को राशि भुगतान के लिए शिक्षा विभाग में बैंक खाता देने की कोई जरूरत नहीं है. बल्कि, आधार सीडिंग बैंक खाते में स्वत: ही राशि भेजने की अधिकारियों ने रणनीति तय की है. पावापुरी मध्य विद्यालय के नौ तो अस्थावां प्रखंड के के नेपुरा मध्य विद्यालय के छह होनहार छात्रों ने बाजी मारी है. एचएम मोहन पासवान ने बताया कि 22 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुये थे.

इनमें सात छात्र व दो छात्राएं सफलता : मुस्तफापुर गांव के सुकेश कुमार, दीपाली कुमारी, विपिन कुमार, अंकित कुमार, मोहित कुमार ग्राम पुरनबिगहा की मुस्कान कुमारी, अखिलेश कुमार, अजीत कुमार व पुरी के अभिषेक कुमार शामिल हैं. शिक्षक छविचंद्र प्रसाद, रंजीत कुमार सिन्हा, रविकांत झा, रंजू, बृजनंदन रजक, राधा रानी व अन्य ने बच्चों की सफलता पर बधाई दी है. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story