Samachar Nama
×

Patna  बिहार-झारखंड के 0 नवोदयन चिकित्सक जुटे

Buxar अस्पतालों में 40 फीसदी मरीज वायरल बुखार से पीड़ित मौसम परिवर्तन को देखते हुए चिकित्सक अभी हर व्यक्ति को सतर्क रहने की दे रहे हैं हिदायत

बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नवोदय (बान) की ओर से  पटना के एक होटल में डॉक्टर्स मीट हुआ. इसमें बिहार और झारखंड से करीब 0 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया.

मुख्य अतिथि सेंट्रल काउंसिल ऑफ होमियोपैथी के डॉ रामजी सिंह, पारस के पूर्व निदेशक डॉ सी खण्डेलवाल,नवोदय विद्यालय समिति के सहायक आयुक्त श्रीकांत पांडेय और के सागरिका ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य सेवाओं के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डॉ चिरंजीवी ने कहा कि नवोदयन चिकित्सक नीति नैतिकता और भाव के साथ मरीजों का इलाज करते हैं. डॉक्टर रामजी सिंह ने कहा कि हर नवोदयन डॉक्टर अपने विद्यालय के पास के गांव को गोद लें. श्रीकांत पांडेय और के सागरिका ने कहा कि नवोदय से पढ़- लिखकर जो चिकित्सक बने हैं वही ग्रामीण और शहरी चिकित्सा के बीच पुल का काम करेंगे. संचालन जीएसटी के सहायक आयुक्त कृष्ण मोहन और शिक्षाविद रंजन झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ विकास ने किया. बान के अध्यक्ष कौशलेंद्र ने कहा कि ग्रामीण मरीजों को बिचौलिए से बचाना ही हर नवोदयन चिकित्सक का उद्देश्य है. ताकि ये मरीज पटना और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाकर गलत हाथों में न पड़ें. नवोदयन डॉक्टरों की निर्देशिका जल्द ही आएगी. इसमें चिकित्सक, उनकी स्पेशियलिटी, पता, उनके अस्पताल का मोबाइल नम्बर बान के वेबसाइट और मोबाइल एप पर होगा.

ये भी रहे मौजूद वेदांता नेत्र विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ नवनीत कुमार, पारस के मनोचिकित्सक डॉ मनीष, पारस के निदेशक व चर्चित नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ शशि और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजकिशोर ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में आइजीआइएमएस के डॉ सतीश, डॉ अभिजीत, डॉ रविन्दु, डॉ किशोर कुणाल, डॉ धीरज, डॉ अंकित, डॉ विवेक, डॉ नूतन, डॉ सुप्रिया, डॉ अदिति, डॉ सोनाली, डॉ पूनम, डॉ निशा, डॉ अर्चना भारती, डॉ सौरभ, डॉ सुरैया, डॉ असगर, डॉ गुणसागर साहू, डॉ कुणाल कौशल, डॉक्टर रवि शंकर, साकेत दयाल, अमरेंद्र कुमार, अरविंद, अंकित वनेली, संजय झा, सीए मनीष, वैभव व अन्य.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story