Samachar Nama
×

Patna  छात्रा से दुष्कर्म मामले में एक साल बाद भी कार्रवाई नहीं

Ajmer नौकरी का झांसा देकर अजमेर में युवती से दुष्कर्म

बिहार न्यूज़ डेस्क शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले वर्ष नाबालिग छात्रा के साथ दुर्व्यवहार मामले में अभी तक कारवाई नहीं की गई. आरोपित द्वारा केस उठाने को लेकर धमकी और मारपीट करने की बात भी सामने आई है. जिससे पीड़िता और उसके परिजन डरे सहमे है. पीड़िता छात्रा की मानें तो उसके साथ चचेरे भाई ने ही दुष्कर्म किया था.

छात्रा की मां ने बताया कि थाना के मुंशी ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए आवेदन लिखवा कर हमसे अंगूठा का निशान लिए थे. बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. केस के अनुसंधानकर्ता भी आरोपित से मिले हुए हैं. पिता ने बताया कि नाबालिग से छेड़खानी या दुष्कर्म मामले में पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए थी. लेकिन घटना के एक साल बाद भी पीड़िता का बयान भी अभी तक नहीं लिया गया है. थानाध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि हमारे कार्यकाल से पहले का मामला है. वरीय अधिकारी के संज्ञान में है. अपने स्तर से छानबीन कर रहे हैं. आगे जैसा दिशा निर्देश मिलेगा, कारवाई की जाएगी.

 

 

जमीन विवाद में मारपीट

इसापुर पानी टंकी के पास जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, ईंट, पत्थर चलाया गया. वहीं तेजाब फेंकने की भी चर्चा रही. पुलिस ने तेजब फेंकने की बात से इनकार किया है. विवाद में एक युवती घायल हुई है. यह घटना देर रात की है.

मामले की सूचना पर फुलवारी पुलिस को मिलते ही दल बल के साथ पहुंचा तब मामला शांत हुआ. पुलिस ने बताया कि विजय राय से मकान मुन्ना के खरीदा था, लेकिन उसका अभी रजिस्ट्री नहीं हो पाया है. विजय राय शराब मामले में जेल में बंद है. वहीं जो लोग जमीन के लिए रुपये दिये थे, वह रुपये वापस मांग रहा था, इसी में मारपीट की घटना हुई है.

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story