Samachar Nama
×

Patna  बांका नक्सली राकेश ढाका मोड़ से गिरफ्तार

गिरफ्तार: थैली बनाकर ग्राहक को देने आया था; मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लिया दबोच
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  जिला के मोस्ट वांटेड नक्सली राकेश कुमार राय को पुलिस ने आठ वर्ष बाद गिरफ्तार कर लिया. राकेश को ढाका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. वह जिला में टॉप 10 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में छठे नंबर पर रखा गया था.
एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने  बताया कि राकेश कुमार राय बेलहर के भगवानपुर बोका गांव का रहने वाला है. राकेश 15 में बेलहर थाना क्षेत्र में एक नक्सली वारदात में शामिल था. तब वह  सीएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ था. तब  वर्ष से कम उम्र दिखाए जाने के बाद उसे किशोर न्यायालय में भेज दिया गया था. छह महीने जेल में रहने के बाद उसे बेल मिल गई थी. इसके बाद से वह फरार था. उस पर बेलहर के अतिरिक्त जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना और झारखंड के हसडीहा थाना में भी केस दर्ज था. इतने दिनों से फरार रहने के कारण किशोर न्यायालय से राकेश के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था. पूछताछ में राकेश कुमार राय एसएसबी के रडार पर भी था. राकेश राय ने बताया कि इतने दिनों तक वह झारखंड के हसडीहा क्षेत्र में ही पासिंग गिरोह में काम करता था.

नवगछिया धारदार हथियार से युवक की हत्या
नवगछिया आदर्श स्टेशन के पूर्व समपार से सटे जख बाबा स्थान के पास नवादा के एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को पटरी पर फेंक कर रेल दुर्घटना साबित करने का प्रयास किया गया. शव की पहचान नवादा निवासी जितेंद्र कुमार राम पिता कमलेश्वरी राम के रूप में की गयी.
गोपालपुर से बरामद हुआ वृद्ध का शव
शेरघाटी के गोपालपुर में जीटी रोड के किनारे से  की रात पुलिस ने एक वृद्ध पुरूष का शव बरामद किया है. सफेद कुर्ता और ब्लु लुंगी पहने मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया गया है कि सड़क के किनारे बेसुध पड़े वृद्ध को जब पुलिस ने उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल लाया तो उसे अस्पताल के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags