Samachar Nama
×

Patna  स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का 23 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को मिला लाभ

Jaipur जयपुर में 9वीं के स्टूडेंट की पिटाई कर बनाया वीडियो
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  पटना जिले में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का अब तक 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिला है. पिछले एक साल में पांच हजार से अधिक छात्रों ने लोन लेने के लिए आवेदन दिया है.
 शीर्षत कपिल अशोक ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
उन्होंने ‘विकसित बिहार के सात निश्चय’ के अंतर्गत ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ के तहत डीआरसीसी से संचालित तीनों योजनाओं- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया और कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लाभान्वित करें. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा में डीएम ने पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5,069 के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 5644 आवेदन प्राप्त हुए. यह वार्षिक लक्ष्य का 111 प्रतिशत और मासिक लक्ष्य का 133 प्रतिशत है.
वर्ष 2016 से अब तक पटना जिले में 23 हजार 611 आवेदन की स्वीकृति प्रदान करते हुए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम और बैंक को भेजा गया था. इसमें से बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम और बैंक की ओर से 21 हजार 939 छा़त्र-छात्राओं को राशि उपलब्ध करा दी गई है. 1,119 का वितरण निगम के स्तर पर प्रक्रियाधीन है.

553 अवेदनों की स्वीकृति निगम के स्तर पर प्रक्रियाधीन है.
मालूम हो कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत 29 हजार 122 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. बैंक को भुगतान के लिए 28 हजार 636 आवेदन भेजे गये. इनमें 28 हजार 362 लाभार्थियों के खाते में 42 करोड़ 14 लाख 50 हजार की राशि हस्तांतरित कर दी गई है. दूसरी तरफ शेष प्रक्रियाधीन है. इधर, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत एक लाख एक हजार 176 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. इसमें अब तक 67 हजार 139 व्यक्तियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story