Patna में सावन की तरह ही भादो में भी पड़ रही गर्मी, सूखे के आसार,किसान जिले को सूखा घोषित करने की कर रहे हैं मांग

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले भर में कम बारिश के चलते सूखे जैसी स्थिति है. जिले में इस माह अब तक औसतन 46.79 फीसदी बारिश हुई है. इस माह की सामान्य बारिश से 62.71 फीसदी कम है. इसके चलते कई जिले भर में सूखे का सीधा असर दिखने लगा है.
पहले सावन में ही कमजोर बारिश ने किसानों को परेशान कर रखा था. अब बाद भादो का पहला पखवाड़ा भी बीतने को आ गया. लेकिन, इस माह में अब तक अच्छी बारिश दर्ज नहीं हो सकी है. इधर तापमान भी 35 डिग्री या इसके के पार ही रह रहा है. तीखी धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है. बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं. धान की खड़ी फसल के ग्रोथ पर बुरा असर पड़ रहा है.
अपेक्षाकृत फसल में ग्रोथ नहीं होने से धान के उत्पादन पर काफी असर पड़ने की संभावना है. पहले रोपी गई फसल कुछ ठीक-ठाक है, बाद में रोपी गई फसल ज्यों का त्यों दिख रही है.
मघा नक्षत्र में सामान्य से कम ही बारिश हुई. पूर्वा नक्षत्र से कुछ उम्मीद थी, लेकिन इसमें भी सामान्य से बारिश हुई है. 14 से ही उतरा नक्षत्र चढ़ा हुआ है. किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद इस नक्षत्र से है. लेकिन यह नक्षत्र भी किसानों के साथ धोखा ही कर रहा है. अगर, उतरा नक्षत्र में भी अच्छी बारिश नहीं हुई तो फसल की सिंचाई करके अच्छी पैदावार प्राप्त कर लेना आसान नहीं होगा. सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस माह का सामान्य बारिश 219.2 एमएम है. सामान्यत 109.6 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन, 46.79 एमएम ही हो सकी है.
35 फीसदी तक पैदावार कम होने का अनुमान कम वर्षा से किसान काफी चिंतित है. बांगर क्षेत्र के किसान तो परेशान है ही, नहर वाले हिस्से और चंवरी इलाकों के किसान भी कम बारिश को लेकर परेशान हैं. खेतों में खड़ी फसल जमीन में नमी होने की वजह से अभी जीवित है. हालांकि, ग्रोथ अपेक्षा से कम होने से पैदावार में सीधे तौर पर कमी की संभावना जतायी जा रही है. किसान वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि ऐसी ही स्थिति रही तो धान के पैदावार में 30-35 प्रतिशत की कमी आ सकती है.
पटना न्यूज़ डेस्क