Samachar Nama
×

Patna  बर्थडे पार्टी में जाने के बदले प्रेमिका के घर की ओर चला गया था छात्र!

झारखंड न्यूज डेस्क !! बैंड बाजा के साथ झारखंड के हजारीबाग पहुंची बारात देखती रह गई. बारातियों के सामने मंच पर ही प्रेमी ने प्रेमिका की डिमांड पूरी कर दी। आखिरकार दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। आपको बता दें कि मामला हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव के बैरीटांड़ मोहल्ले में हो रही एक शादी का है. यह निंदनीय मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बैंड बाजा लेकर बरात पहुंची । जानकारी के अनुसार खुतरा बेरीबंद के बुधन राम की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी कटकमदाग प्रखंड के बन्हे गांव निवासी सागर कुमार के साथ होनी थी. जिसके लिए दूल्हा सागर कुमार बरात लेकर दुल्हन प्रीति के घर पहुंचा. दुल्हन के पिता बुधन राम ने बताया कि शाम को जैसे ही बाराती पहुंचे। प्रीति का कथित प्रेमी अपनी तीन सहेलियों के साथ वरमाला मंच के पास आया और धमकाने लगा।  एक प्रेमी मंच पर दुल्हन की मांग करता है मिली जानकारी के अनुसार नाश्ते के बाद वरमाला कार्यक्रम चल रहा था. दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर मिठाई खिलाने की रस्म अदा कर रहे थे। इसी बीच प्रीति का प्रेमी सन्नी कुमार अचानक मंच पर पहुंच गया और प्रीति की मांग में भीड़ में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद बाराती और शराबियों के बीच भगदड़ मच गई। देखते ही देखते अफरा तफरी का आलम उठ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। बाद में घरवालों ने कथित प्रेमी सनी को पकड़ लिया और दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बैरंग बाराती लेकर लौटना पड़ा.  पिता को मामले की जानकारी नहीं थी घटना के बाद बुधन राम के घर पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कथित प्रेमी सनी को पकड़ लिया और जनप्रतिनिधियों के सामने चर्चा के बाद प्रीति और सनी की शादी करा दी गई. बच्ची के पिता ने बताया कि बरही प्रखंड के कदवा गांव में सन्नी अपनी नानी के घर रहता है. छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद ग्रामीणों ने जहां को पीटा। जिसके बाद वह अपने साले आशिक राम व कुलदीप उर्फ ​​बूटी राम के घर में अपने माता-पिता व भाई के साथ रहने लगा. इसी बीच प्रीती और सनी के बीच प्यार शुरू हो गया। जो मुझे नहीं पता था। प्रीति हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करना चाहती थी, इसी वजह से उसकी शादी बन्ना सागर से तय हुई थी। बाद में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सनी और प्रीति की शादी करा दी गई और विदा कर दिया गया। हालांकि सनी प्रीती को उसके जीजा आशिक राम, कुलदीप राम, बहन प्रिया देवी और ममता देवी के घर में रख रहा है। वह पिछले दो-तीन साल से बेरी टांड़ में रह रहा था। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

बिहार न्यूज़ डेस्क पुलिस आठवीं के छात्र पुष्पम राज की हत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी है. इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. बदमाशों तक पहुंचने के लिए तकनीकी सूत्र की मदद ली जा रही है. छात्र के गायब मोबाइल की भी जांच की जा रही है.

छात्र के मोबाइल के लोकेशन और सीडीआर को खंगाला जा रहा है, ताकि पता चल सके कि पुष्पम किसी के बुलाने पर तो घर से नहीं निकला था. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि  की रात उसकी किन-किन लोगों से बात हुई थी. फिलहाल हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात कही जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में भी यही बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि पुष्पम का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था.  की रात उसके घर से थोड़ी दूर एक व्यक्ति के घर बर्थडे पार्टी थी. पुष्पम रात में उसी पार्टी में जाने की बात कह घर से निकला था, लेकिन चला गया प्रेमिका के घर की ओर. उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जांच के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

मिथिलेश हत्याकांड का दूसरा आरोपित गिरफ्तार

कोईलवर के चर्चित मिथिलेश पासवान हत्याकांड मे पुलिस को दूसरी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है. वह नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी कामता यादव के पुत्र राहुल कुमार है. वह हत्याकांड का नामजद आरोपित है.

राजगीर से गिरफ्तारी के बाद आरा लेने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र की ओर से गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है. थानाध्यक्ष के अनुसार मिथिलेश पासवान हत्याकांड में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा पूर्व में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को टीम लगी थी. उसी कड़ी में तकनीकी सूचना के जरिए राहुल कुमार के राजगीर में होने की सूचना मिली. सूचना की पुष्टि के बाद टीम को राजगीर भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि पिछले चार जून की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां कुबेरचक निवासी की आरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद शव को सकड्डी-नासरीगंज पथ पर सकड्डी मोड़ से आगे झाड़ियों में फेंक दिया गया था. उसे 10 गोलियां मारी गयी थी. मिथिलेश पासवान पुराना हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ जिले भर में हत्या लूट रंगदारी आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज थे.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags