Samachar Nama
×

Patna  पिकअप व टेम्पो की टक्कर में चार लोग घायल, दो रेफर
 

Patna  पिकअप व टेम्पो की टक्कर में चार लोग घायल, दो रेफर


बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के एनएच 227 ए पर सुघरी विवाह भवन के पास  सुबह पिकअप और टेम्पो की टक्कर में टेम्पो ड्राइवर सहित चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. घायलों में टेम्पो ड्राइवर छपरा के संतोष राय, माघर के दीपक चौबे की पत्नी ज्योति कुमारी चौबे, दीपक कुमार चौबे व ढ़ाई वर्ष के कार्तिक कुमार शामिल हैं. घायल टेम्पो ड्राइवर और उसपर सवार ज्योति कुमारी की हालत चिंताजनक होने के कारण सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेम्पो और पिकअप वैन को जब्त कर लिया. पिकअप वैन के ड्राइवर बक्सर जिले के नवानगर थाना के मानी गांव के अनिरुद्ध सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह को हिरासत में ले लिया. पिकअप वैन झारखंड के बहरा गोरा से करैला लादकर नबीगंज ओपी क्षेत्र के लखनौरा सब्जी बजार में जा रहा था.

वहीं, टेम्पो पर सवार सभी यात्री कोलकाता से किसी ट्रेन से छपरा पहुंचे थे. वे लोग छपरा से टेम्पो रिजर्व कर अपने घर माघर जा रहे थे, तभी रास्ते में  की सुबह करीब पांच बजे मशरख से मलमलिया की ओर तेज गति से जा रही पिकअप वैन में टक्कर मार दिया. इससे टेम्पो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घायलों का फर्द बयान आने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
चालक ने खोया नियंत्रण दीवार से टकराई कार
थाना क्षेत्र के नेवारी में रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क एक चालक के कार से नियंत्रण खोने से मकान की दीवार टकराई गई. इसकारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई ही दीवार भी टूट गयी. घटना  की देर रात की बताई जा रही है. मकान मालिक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दीवार में टक्कर की तेज आवाज हुई तो मौके पर पहुंचने पर देखा कि कार छोड़कर चालक फरार था. उसमें सवार लोग घायल लोग भी नहीं थे. कार के अंदर खून के कुछ धब्बा दिखाई दे रहा है. थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है. इसमें घायल लोगों और कार किनकी है, पड़ताल की जा रही है.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story