बिहार न्यूज़ डेस्क पटना जिला में हुए अपहरण के मामले में हरनौत थाना क्षेत्र से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस ने स्थानीय थाना की सहयोग से अपहृत युवक को बरामद कर लिया है.
पटना के खगौल थाना क्षेत्र के घनश्याम बालिका स्कूल के पास से युवक का अपहरण किया गया था.
पटना पुलिस ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि की शाम पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र निवासी सुजीत कुमार ने शिकायत की थी कि भाई सोनू कुमार का अपहरण हत्या के नियत से किया गया है. जांच में जुटी पटना पुलिस ने हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन गांव निवासी शिवदत्त कुमार के घर से अपहृत युवक को बरामद किया गया. शिवदत्त के साथ अविनाश, पंचशील नगर का सुमीत व चंद्रसेन को गिरफ्तार किया गया.
उनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
आनंद पथ के बीच बनेगा क्लॉक टावर, , लगेगी घड़ी
शहर के प्रमुख मार्गों में शुमार आनंद पथ पर वाहनों को फर्राटे भरने के लिए अभी 10 दिन और इंतजार करना होगा. मछली मंडी से लेकर बासु चाय दुकान तक सभी कार्यों को पूर्ण कर दो लेन पर आवागमन सुचारू किये जाने का आदेश दिया गया है.
स्मार्ट र्सिटी के एमडी दीपक कुमार मिश्रा ने कार्य स्थल पर पहुंचकर फ्लाईओवर व रोड सह नाला निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आनंद पथ के दोनों लेन को 10 दिनों में चालू करा दिया जायेगा. बासु चाय दुकान से लेकर मछली मंडी तक लाइट लगायी जा रही है. यह रोड रात में एकदम से जगमग दिखेगा. इस मार्ग में एक क्लॉक टावर भी बनाया जायेगा. इसपर बड़ी घड़ी लगायी जायेगी. सीवरेज निर्माण के क्रम में जलापूर्ति के पाइप को दूसरी ओर शिफ्ट किया जाएगा. भराव चौक पर एमडी ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.
निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने का आदेश कार्य एजेंसी को दिया. फ्लाईओवर की निचली सड़क के पीसीसी कार्यों को पूर्ण करने का भी आदेश दिया.
पटना न्यूज़ डेस्क

