Samachar Nama
×

Patna  मदारपुर में बारात में आए युवक पर जानलेवा हमला
 

Gopalganj फरसा से हमला कर चार को किया जख्मी


बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय ओपी क्षेत्र के मदारपुर गांव में  की रात्रि फरमाइशी गीत को लेकर हुए विवाद में एक बाराती पर जानलेवा हमला कर दिया गया घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार  भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से मदारपुर गांव में बारात आई थी

बारात मदारपुर गंडक नहर के बगल में स्थित एक स्कूल में रुकी थी द्वार पूजा के बाद जनवासे में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था तभी स्थानीय कुछ शरारती तत्व जनवासे में पहुंचकर फरमाइशी गीत को लेकर बारातियों के साथ विवाद करने लगे बारातियों के मना करने पर शरारती तत्वों ने बारात में आए भगवानपुर थाना क्षेत्र के बंका जुआ गांव के युवक पर जानलेवा हमला कर दिया इस घटना से बारात में भगदड़ मच गई बाराती जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे
युवक को लहूलुहान कर शरारती तत्व मौके से भाग गए इसके बाद बाराती जख्मी युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लकड़ी नवीगंज ले गये प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं पुलिस इस मामले में अन्य लोगों से पूछताछ भी कर रही है जानकारी मिलने के बाद ही कार्रवाई होगी


पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story