Samachar Nama
×

Patna  जंक्शन पर एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू, करीब साढ़े तीन सौ मीटर लंबा होगा एलिवेटेड रोड, 14 मीटर होगी चौड़ाई , एक साल में पूरा करने का लक्ष्य

भारत के इस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच है दो किलोमीटर की दूरी, जानें कहां है ये जंक्शन
 

बिहार न्यूज़ डेस्क वर्ल्ड क्लास जंक्शन के रूप में तैयार किये जा रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन के एलिवेटेड रोड का निर्माण  से शुरू हो गया. अभी 32 मीटर गहरा और 1.2 मीटर गोला पाइल किया गया है. सात दिनों के बाद इस पर पाइल हेड तैयार किया जाएगा. इसके सफल होने पर लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया की जाएगी. पूरे एलिवेटेड रोड के निर्माण में करीब एक साल का समय लगेगा.

रेल लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (आरएलडीए) के एक पदाधिकारी ने बताया कि करीब साढ़े तीन सौ मीटर लंबा एलिवेटेड रोड होगा. इसकी चौड़ाई 14 मीटर होगी. पूरे एलिवेटेड रोड में लगभग दो दर्जन पीलर होंगे. निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 12 महीने में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पंपू पोखर स्थित कंबाइन बिल्डिंग टर्मिनल (सीबीटी) और रेल थाना मुजफ्फरपुर के समीप के दोनों छोर पर जीरो प्वाइंट होगा.
रोड के दोनों छोर पर होगा पार्किंग स्टैंड एलिवेटेड रोड के दोनों छोर के पास एक-एक पेड वाहन पार्किंग स्थल भी विकसित किया जाएगा. रेल थाना के समीप मल्टीलेबल पार्किंग स्थल की व्यवस्था होगी. इसकी सात सौ से एक हजार चारपहिया व दोपहिया वाहनों की क्षमता होगी. बेडमेंट में 40 से अधिक दुकानें होंगी. दूसरा पार्किंग स्थल सीबीटी के पास होगा, जो सामान्य पार्किंग स्थल होगा. इसके अलावा मुख्य जंक्शन टर्मिनल के आगे भी तीन छोटे-छोटे पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाएगा.
गाड़ी प्लेटफॉर्म के करीब तक ले जा सकेंगे यात्री
एलिवेटेड रोड का निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जा रहा है. यात्री वाहनों से सीधे प्लेटफॉर्म के करीब उतरेंगे. वहां से वह सीधे प्लेटफॉर्म पर जाकर अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे. एलिवेटेड रोड पर पिक एंड ड्रॉप की सिर्फ व्यवस्था होगी.
इसके अलावा पैदल यात्री एलिवेटेड रोड के नीचे से जंक्शन के मुख्य टर्मिनल से प्रवेश करेंगे. फिल एक्सिलेटर से कॉनकोर्स होते हुए प्लेटफॉर्म तक पहुंचेंगे.
सड़क पर अतिक्रमण से हो रही परेशानी
निर्माण एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माण स्थल के बाहर स्टेशन रोड में ऑटो का अतिक्रमण रहता है. बड़ी गाड़ियों से निर्माण मटेरियल लाने में परेशानी होती है. देर रात का इंतजार करना होता है. इसे लेकर उनलोगों ने आरपीएफ और जीआरपी को पत्र लिखा है. साथ ही, जंक्शन पर जाने वाले मार्ग को खाली कराने को कहा है.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story