Samachar Nama
×

Patna  लिच्छवी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट के साथ मारपीट
 

बिलासपुर :में गुंडागर्दी:गांजा पीने से मना किया तो युवकों ने जमकर पीटा, अस्पताल ले जाने लगे तो फिर मारपीट की; बहन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी मारा


बिहार न्यूज़ डेस्क  रूट के मैरवा-जीरादेई के बीच  डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट के साथ कई युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. घायल संविदा कोच अटेंडेंट वैशाली जिला के देसरी थाना के देसरी महाल निवासी गणेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र हरीश पासवान बताया गया है.
घटना का कारण 11 सितंबर को ट्रेन में बिना टिकट यात्रा के दौरान पकड़वाना बताया जाता है.

घटना के बाद एक युवक को आरपीएफ ने पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि आनंद विहार से सीतामढ़ी को जाने वाली गाड़ी संख्या 14006 रूट पर चल रही थी. ट्रेन जब मैरवा स्टेशन पर 11.30 बजे पहुंची कि तीन अज्ञात युवक उसमें ए-2 में सवार हो गए. वहीं, हरीश बेड रोल देने का कार्य करते हुए आ रहे थे. जब गाड़ी मैरवा-जीरादेई के बीच पहुंची कि तीनों युवक कोच अटेंडेंट के पास पहुंचकर बोले कि 11 सितंबर को हम लोग बिना टिकट इस कोच में बैठे थे तो तुम हम लोगों को पकड़वा दिए थे. धीरे धीरे बात बढ़ी गयी और युवक कोच अटेंडेंट के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच मार्ग अनुरक्षण ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के स्टाफ तथा दूसरे कोच के बेड रोल कर्मचारियों के द्वारा बीच बचाव करते हुए मारपीट करने वालों में से एक युवक जीरादेई थाना क्षेत्र के सुरवल निवासी धर्मात्मा सिंह के पुत्र अमन कुमार को पकड़ लिया.
आरपीएफ स्पोर्ट पार्टी द्वारा पकड़े गए युवक को राजकीय रेल थाना छपरा ले जाया गया. बताया गया कि घटनास्थल का क्षेत्राधिकार राजकीय रेल पुलिस सीवान का है. बाद में स्थानीय जीआरपी थाने में एक नामजद व दो अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story