Samachar Nama
×

Patna  स्कूल की व्यवस्था में परिवर्तन से बदलने लगी विद्यालय की तस्वीर

Patna  स्कूल की व्यवस्था में परिवर्तन से बदलने लगी विद्यालय की तस्वीर

बिहार न्यूज़ डेस्क रहुई प्रखंड के सोनसा मध्य विद्यालय में व्यवस्था बदलते ही स्कूल की तस्वीर बदलने लगी है. ग्रामीण पंकज कुमार, अखिलेश कुमार, दशरथ प्रसाद, नीतीश कुमार व अन्य ने बताया कि प्राचार्य मो. निशात आलम ने जब से स्कूल का प्रभार लिया है, नित्य दिन स्कूल में नये-नये परिवर्तन दिखने लगे हैं.

पढ़ाई के समय इधर-उधर घूमने वाले बच्चे वर्तमान समय में अनुशासित तरीके से वर्ग कक्ष में पढ़ाई करने लगे हैं. चेतना सत्र की भी तस्वीर बदलने लगी है. पहले आधे-अधूरे बच्चे ड्रेस में आते थे. जहा- तहां बैठकर एमडीएम का भोजन करते थे. लेकिन, इस समय सभी बच्चे ड्रेस में विद्यालय आने लगे हैं. एक साथ व्यवस्थित तरीके से बैठकर भोजन करते हैं. साथ ही, स्कूल के कार्यालय का भी लुक बदल गया है. विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष कांती देवी व सचिव अनीता देवी ने बताया कि एचएम बदलते ही स्कूल की बहुत हद तक तस्वीर बदल गयी है. कार्यालय कक्ष में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव समेत शिक्षकों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी. फिलहाल एचएम के ठीक बगल में ही अध्यक्ष व सचिव के लिए कुर्सियां लगायी गयी हैं. साथ ही, शिक्षकों के बैठने के लिए भी कुर्सियां की व्यवस्थित रूप से लगायी गयी हैं. खास बात यह कि सभी शिक्षकों के लिए गोदरेज में सामग्री रखने की व्यवस्था की गयी है. सभी शिक्षकों को गोदरेज की चाबी सौंपी गयी है. ताकि, शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. 

शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों के लिए सप्ताह में दो तरह का ड्रेस कोड लागू किया गया है. खास बात यह कि शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है. ताकि, सभी शिक्षक व बच्चे एक लुक में दिखें. बच्चों के लिए  व  उजला रंग तो अन्य दिनों सरकारी स्कूल ड्रेस में बच्चे विद्यालय आने लगे हैं. जब स्कूल में छुट्टियां होती हैं तो सड़क पर एक ड्रेस में बच्चों को देख ऐसा लगता है कि किसी निजी विद्यालय से पढ़ाई कर घर लौट रहे हैं. दो माह में हुए परिवर्तन से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है. ग्रामीण के साथ स्कूल के शिक्षक भी इस व्यवस्था से काफी खुश है. शिक्षक अभिरेन्द्र कुमार, पुटू कुमार, कुमार गौरव, वंदना व अन्य ने बताया कि ऐसे अनुभवी एचएम के साथ कार्य करने से काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story