Samachar Nama
×

Patna  बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, घर में शादी की खुशियां एक झटके में मातम में बदलीं
 

Patna  बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, घर में शादी की खुशियां एक झटके में मातम में बदलीं


बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के मैरी सुदामा गांव में  होने वाली शादी की खुशियां दो दिन पहले गम में बदल गईं परिवार पर ऐसा पहाड़ टूट पड़ा कि बहन की डोली उठने से दो दिन पहले ही भाई की अर्थी उठ गई
घटना मैरी सुदामा गांव के काशीनाथ राय के घर की है  उनकी पुत्री की शादी को लेकर तैयारी चल रही थी घर में रिश्तेदारों व मेहमानों का आना शुरू हो गया था  उनका पैंतीस वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार राय बाइक से अपनी बुआ को लाने भगवानपुर जा रहा था, तभी रास्ते में भगवानपुर-मोरा सड़क पर रामपुर लौवां गांव के प्राइमरी स्कूल के नजदीक घुमावदार सड़क पर वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई इसकी खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया
चीत्कार कर रहे मृतक के पिता काशीनाथ राय, पत्नी आशा देवी, उसके चारों बच्चों, बहन संगीता कुमारी, चाचा सुरेन्द्र राय, चचेरा भाई पंकज कुमार राय व अन्य परिजनों को आसपास के लोग सांत्वना देने व ढांढस बंधाने में जुटे थे
फायरिंग के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ के समीप 17 मई को रात्रि दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई फायरिंग मामले में टेघड़ा पंचायत के मुखिया कन्हैया राय के आवेदन पर छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है लेकिन, अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है

ट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत
छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर थाना के मोहम्मदपुर मोड़ के समीप  की शाम अनियंत्रित ट्रक चालक ने साइकल सवार एक अधेड़ को कुचल दिया इस दुर्घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुर्घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने के प्रयास में जुटी थी लेकिन, देर शाम तक मृत अधेड़ की पहचान नही हो सकी थी थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रक से कुचलकर एक साइकिल सवार अधेड़ की मौत हुई है मृतक की पहचान के साथ ही दुर्घटना में शामिल ट्रक चालक की तलाश जारी है
वहीं जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी


पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story