बिहार न्यूज़ डेस्क सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) 2022 स्पेशल राउंड का काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सीसैब 2022 स्पेशल राउंड काउंसिलिंग के लिए पंजीयन 26 अक्टूबर से शुरू होगी. छात्र 28 अक्टूबर शाम पांच बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं. एनआईटी व अन्य तकनीकी संस्थानों में बीटेक की खाली सीटों का विवरण 25 अक्टूबर को सैब वेबसाइट पर जारी होगा.
सीसैब 2022 स्पेशल राउंड काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट जाकर आवेदन कर सकते हैं. जोसा राउंड पूरे होने के बाद सीसैब-2022 स्पेशल राउंड सिर्फ एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी, एसपीए और जीएफटीआई के लिए आयोजित किया जाएगा. सीसैब 2022 में जेईई मेन 2022 के रैंक प्राप्त छात्र शामिल हो सकते हैं.
सीसैब 2022 स्पेशल राउंड काउंसिलिंग तिथि
● जोसा राउंड के बाद रिक्ति सीटों का डिस्प्ले - 25 अक्टूबर
● सीसैब 2022 स्पेशल राउंड के लिए पंजीयन 26 से 28 अक्टूबर शाम पांच बजे तक
● स्पेशल राउंड-वन सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 30 अक्टूबर
● स्पेशल राउंड के तहत एडमिशन व अन्य 30 से एक नंवबर तक
● दाखिले की अंतिम तिथि व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दो नवंबर तक
● सीसैब स्पेशल राउंड-टू सीट अलॉटमेंट रिजल्ट तीन नवंबर
पटना न्यूज़ डेस्क