
बिहार न्यूज़ डेस्क फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से बीआईए सभागार में महापौर, उप महापौर और पार्षदों का सम्मान समारोह हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि यह बड़ा अवसर है. कैट का यह प्रयास बेहद सराहनीय है.
कार्यक्रम में पटना की महापौर सीता साहू ने उन्हें दोबारा मेयर चुनने के लिए राजधानी की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस बार वे स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगी. छपरा की मेयर राखी गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि व्यापारी को भी राजनीति में आना चाहिए. इसके लिए कैट सबसे सशक्त संगठन बनकर उभरा है. कार्यक्रम का संचालन कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रेम खन्ना ने किया. कार्यक्रम में कैट के तरफ से मनोज कुमार निराला, सौरभ सिंह, अनंत अरोड़ा, रुचि अरोड़ा, दशमेश सिंह बरनाला, सुशील कुमार सोनी, मुकेश नंदन आदि लोग मौजूद रहे.
पटना न्यूज़ डेस्क