Samachar Nama
×

Patna  तनय सुल्तानिया पटना के नये डीडीसी बनाये गये
 

Patna  तनय सुल्तानिया पटना के नये डीडीसी बनाये गये


बिहार न्यूज़ डेस्क डीडीसी के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को बदला गया है। उन्हें एक जिले से दूसरे जिले का डीडीसी बनाया गया है। वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के पद पर भी तैनात किया गया है. इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक अमित कुमार को प्रबंध निदेशक, बिहार संवाद समिति और अतिरिक्त सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दरभंगा के डीडीसी तनय सुल्तानिया को पटना, शिवहर के डीडीसी विनोद दुहन को गया और अरवल डीडीसी अमरीशा बैंस को दरभंगा का नया डीडीसी बनाया गया है. नय्यर एकबाल, बीपीएससी, नवादा में उप सचिव, डीटीओ नवादा, अभयेंद्र मोहन सिंह से औरंगाबाद, सुधीर कुमार से लखीसराय, परितोष कुमार से जहानाबाद, खान और भूविज्ञान विभाग के उप सचिव चित्रगुप्त कुमार वैशाली, मंत्री श्रवण कुमार के नियुक्त सचिव कौशलेंद्र कुमार को बांका, महेंद्र पाल को कैबिनेट सचिवालय में उप सचिव, बक्सर को मानवाधिकार आयोग में उप सचिव डॉ. गजेंद्र कुमार सिंह को कैमूर, शशि शेखर चौधरी को पूर्वी चंपारण, जमुई, संतोष कुमार को औरंगाबाद, खड़िया में तैनात, अखिलेश कुमार को औरंगाबाद में तैनात किया गया है. दरभंगा सिंह को समस्तीपुर, सारण, रवींद्र कुमार को अरवल, सामान्य प्रशासन के सुधांशु कुमार सिंह को शिवहर और पटना में तैनात अरुण कुमार झा को डीडीसी शेखपुरा बनाया गया है.वहीं, समस्तीपुर, शेखपुरा और गया के क्रमश: डीडीसी रहे बीआईपीएसई अधिकारी संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह और सुमन कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत रखा गया है.

पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story