Samachar Nama
×

Patna  राजद ने बयानबाजी पर लगायी थी रोक
 

Patna  राजद ने बयानबाजी पर लगायी थी रोक


बिहार न्यूज़ डेस्क हाल में कई राजद नेताओं के विवादास्पद बयान चल रहे थे. इससे बाद पार्टी नेतृत्व की ओर से  ऐसे बयानों पर रोक लगायी गयी थी. इससे पहले विधायक दल की बैठक में भी नेताओं को ऐसे बयान से परहेज करने की नसीहत दी गयी थी. बयान के लिए सिर्फ तेजस्वी यादव अधिकृत किए गए थे.
सुधाकर सिंह ने कैमूर से ही सुबह इस्तीफा भिजवा दिया. उनका एक करीबी उनका इस्तीफा लेकर जगदानंद सिंह के पास पहुंचा. उसके बाद जगदानंद सिंह उसे लेकर तेजस्वी यादव के पास पहुंचे. वहां से लौटकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. मंत्री बनने के बाद अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे सुधाकर सिंह का नाम धान के बदले चावल की आपूर्ति से जुड़े घोटाले में भी आया. इस मामले में वह कानूनी फेर में भी पड़ चुके हैं. प्रमादी मिलर से जुड़े रामगढ़ थाना के एक केस में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई. ये घोटाले वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13 और 2013-14 के दौरान हुई थी.
राजद ने बयानबाजी पर लगायी थी रोक
चर्चा में रहे सुधाकर के बयान
 कृषि विभाग के अफसर चोर हैं और मैं उनका सरदार हूं
 बीज निगम के बीज फर्जी, 200-250 करोड़ का बीज तो निगम ही खा जाता है
 माप-तौल विभाग सिर्फ वसूली विभाग है, इसके अधिकारी-कर्मचारी मिले तो जूतों से पीटिएगा
 कृषि रोड मैप बेकार, इससे किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ. न उनकी आमदनी बढ़ी न कृषि उत्पादन
 कृषि विभाग में भ्रष्टों का जमावड़ा, मेरा पुतला जलाते रहिए


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story