Samachar Nama
×

Patna  निजी की तर्ज पर प्राथमिक स्कूलों में पीटीएम 18 को, विद्यालय भवन एवं पूरे परिसर की साफ-सफाई का निर्देश, बेंच-डेस्क और दरी-सफेदा की भी होगी व्यवस्था, अभिभावकों को पूरे स्कूल में घुमाया जाएगा
 

Patna  निजी की तर्ज पर प्राथमिक स्कूलों में पीटीएम 18 को, विद्यालय भवन एवं पूरे परिसर की साफ-सफाई का निर्देश, बेंच-डेस्क और दरी-सफेदा की भी होगी व्यवस्था, अभिभावकों को पूरे स्कूल में घुमाया जाएगा

बिहार न्यूज़ डेस्क  शिक्षा मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि हर कक्षा से एक छात्र को बाजरा मंत्री बनाया जाना है. ये मंत्री बाजरा के संबंध में कक्षा को जागरूक करेंगे. इसके साथ ही स्कूल में बाजरे के महत्व पर एक छोटी फिल्म बनाई जाएगी. स्कूल का हर बच्चा घर पर बाजरे से बने भोजन खाते हुए स्वयं का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे. इसके साथ ही स्कूली बच्चे, अभिभावकों और उत्पादकों के बीच प्रशिक्षण और क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
बाजरे का महत्व

बाजरा मोटे अनाज का समूह है. यह पोषक तत्वों विटामिन, खनिज, आवश्यक फैटी एसिड और फाइबर से भरपूर होता है जो मेटाबॉलिज्म, हृदय सुरक्षा, रक्तचाप और मधुमेह को नियंत्रित करता है. यह वजन घटाने में भी लाभकारी है.
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो. बिहार के कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई वाले तकरीबन 42 हजार सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में निजी विद्यालयों की तर्ज पर अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) होगी. 18 अक्टूबर को राज्यभर के सभी प्राथमिक विद्यालयों में यह बैठक होगी.
बैठक में अभिभावकों को उनके बच्चे की सीखने की स्थिति और प्रगति से अवगत तो कराया ही जाएगा, बच्चों की पढ़ाई और स्कूल की प्रगति को लेकर अभिभावकों की राय भी ली जाएगी. राज्यव्यापी यह पीटीएम बिहार में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में नन्हे-मुन्नों को दक्ष करने को लेकर आहूत की जा रही है. पहली बार इतने वृहत पैमाने पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित करने को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को  ही विस्तृत दिशा निर्देश भेजा है.
स्कूलों की होगी सफाई, अभिभावक को जाएगा हस्तलिखित आमंत्रण अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी को लेकर हेडमास्टरों को 18 अक्टूबर के पूर्व विद्यालय भवन एवं पूरे परिसर की साफ-सफाई करा लेने को कहा गया है. स्कूलों में बेंच-डेस्क, दरी-सफेदा आदि की भी व्यवस्था करनी होगी. हेडमास्टर अपने स्कूल में नामांकित हर बच्चे के अभिभावक को एक पृष्ठ का हस्त लिखित आमंत्रण प्रेषित करेंगे. आमंत्रण तैयार कराने में शिक्षक तथा सीनियर वर्ग के बच्चों की सहायता लेंगे. आमंत्रण पत्र पर विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक का नाम लिखा जाएगा और यह पत्र उनतक पहुंचाना होगा. 18 अक्टूबर के पहले चहक अभ्यास पुस्तिका, स्कूल किट तथा चिल्ड्रेन किट का उपयोग सुनिश्चित कराया जाएगा.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story