Samachar Nama
×

Patna  डीएम-एसएसपी ने महिलाओं से लिया सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक
 

Patna  डीएम-एसएसपी ने महिलाओं से लिया सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक


बिहार न्यूज़ डेस्क बहन जी आपको कोई दिक्कत तो नहीं है? आपके साथ आपके परिवार के कोई हैं या आप अकेली हैं. दशहरा मेला देखने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है, असामाजिक तत्व मेले का आनंद उठाने वाले को परेशान तो नहीं कर रहे हैं? रात 9 बजे जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों दल-बल के साथ सड़क पर निकले थे. इस दौरान पाटलिपुत्र गोलंबर के पास एक महिला को रोककर डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया.

महिला ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. जिलाधिकारी महिला से पूछताछ कर ही रहे थे कि इस दौरान तेजी से दो बाइक पर सवार 6 युवक सामने से आ रहे थे. डीएम ने पुलिसवालों की ओर इशारा किया और दोनों बाइक को रोक दिया गया. पूछताछ में पता चला कि कुर्जी से ये युवक बगैर हेलमेट तेजी से बाइक चलाते हुए आ रहे थे. इन युवकों को लगा कि अब चालान हो जाएगा, इसीलिए हाथ जोड़कर गिराने लगे बाद में पुलिस वालों ने कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया. दोनों अधिकारियों ने बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, बेली रोड राजा बाजार, दीघा, सगुना मोड, कंकड़बाग, गर्दनीबाग इलाके में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.


पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story