
बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के ऐतिहासिक शिवमंदिर बाबा महेंद्रनाथ मंदिर मेहंदार में आयोजित होने वाले 11 दिवसीय पितांबरा जप महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पूरे मेहंदार का परिभ्रमण करने के बाद कमलदाह सरोवर से जल भरा गया व पून मंदिर तक पहुंचा.
महंत तारकेश्वर गिरी ने बताया कि ग्यारह दिवसीय पीतांबरा जप के लिए बाहर से आचार्य बुलाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश होगा. अरणी मंथन के साथ यज्ञ शुरू हो जाएगा जो 31 दिसंबर तक चलेगा. 31 दिसंबर को पूर्णाहुति व हवन पूजा के बाद प्रसाद का वितरण होगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान करपात्री जी महाराज के शिष्य भी यहां आएंगे. देवप्रयाग के आचार्य शेषमणि द्वारा यज्ञ कराया जाएगा. जबकि, जगदीश जी महाराज लोगों को देवी भागवत की कथा सुनाएंगे.
पटना न्यूज़ डेस्क