Samachar Nama
×

Patna  मोबाइल व ई-मेल पर भेजे जाएंगे चरित्र प्रमाण-पत्र, गृह विभाग ने जिलों के डीएम व एसएसपी/एसपी को दिया निर्देश
 

Patna  मोबाइल व ई-मेल पर भेजे जाएंगे चरित्र प्रमाण-पत्र, गृह विभाग ने जिलों के डीएम व एसएसपी/एसपी को दिया निर्देश


बिहार न्यूज़ डेस्क चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में आनेवाली परेशानी को दूर करने के बाद अब प्रमाण-पत्र लेने के लिए भी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राज्य सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि आवेदक द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर और ई-मेल पर चरित्र प्रमाण-पत्र भेज दिया जाएगा.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में पिछले दिनों विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई थी. इसमें चरित्र प्रमाण-पत्र बनाने की पूरी व्यवस्था की समीक्षा की गई. अपर मुख्य सचिव ने आवेदक के निबंधित मोबाइल नम्बर और ई-मेल पर चरित्र प्रमाण-पत्र भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम और जिलों के एसएसपी-एसपी को यह सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है.

बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने आरटीपीएस प्लेफार्म के माध्यम से चरित्र प्रमाण-पत्र के निर्माण, निर्धारित अवधि से अधिक समय लगने, विलंब की सूरत में अपील दायर करने की व्यवस्था और दोषी पदाधिकारी-कर्मियों पर दंड लगाने समेत पूरी प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने इससे संबंधित नियमों का प्रचार-प्रसार करने को भी कहा था.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story