
बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार में इस साल 10 माह में 448 मोस्ट वांटेड अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा लगातार संगठित अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इनकी गिरफ्तारी की गयी है. इनमें 11 अपराधी 50 हजार रुपये के ईनामी घोषित है जबकि 5 अपराधी 25-25 हजार रुपये के घोषित ईनामी अपराधी शामिल है. गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड अपराधियों में वैसे अपराधी है, जो दूसरे राज्यों से गिरफ्तार किए गए है. अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
एडीजी, मुख्यालय श्री गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 106 टॉप 10- में शामिल रहे हैं. जबकि, 19 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है,
इनमें एक नक्सली ईनामी भी घोषित रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले दस माह में तीन बार पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है. इस मुठभेड में एक अपराधी मारा गया है. अपराधियों के पास से अबतक पांच पुलिस हथियारों को भी बरामद किया गया है. इनमें एके 47 की संख्या 3, एसएलआर की संख्या 1 तथा 303 रायफल 1 शामिल है. इन अपराधियों के पास से 197 देशी हथियारों एवं 8540 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए है.
15 मिनी गन फैक्ट्री को जब्त किया गया एडीजी, मुख्यालय के अनुसार पिछले दस माह में राज्य में 15 मिनी गन फैक्ट्रियों को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 13,806 डेटोनेटर और आईईडी सहित 30 लाख 12 हजार 580 रुपये से नकद भी बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि एसटीएफ विभिन्न जिलों में चिन्हित किए गए अपराधियों को खुफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
पटना न्यूज़ डेस्क