
बिहार न्यूज़ डेस्क सुपौल वन मंडल अधिकारी सुनील कुमार शरण की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में सतर्कता जांच ब्यूरो की छापेमारी के बाद उनके और उनकी पत्नी के नाम से लिया गया एक बैंक लॉकर खोला गया। लॉकर में 40 लाख रुपये से अधिक सोना और खरीद रसीदें मिली हैं। छापेमारी के दौरान उसकी करोड़ों की चल संपत्ति का खुलासा हुआ।
518 ग्राम सोने के जेवर व सिक्के मिले : शेखपुरा के बरबीघा स्थित एसबीआई शाखा में सुनील कुमार शरण व उनकी पत्नी सुधा शरण के नाम का लॉकर कोर्ट से तलाशी वारंट प्राप्त कर खोला गया.
सर्विलांस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के मुताबिक, लॉकर में 518 ग्राम सोने के गहने मिले हैं। इसमें 10 सोने के सिक्के भी शामिल हैं। इसकी कुल कीमत 40,24,560 रुपये है। वहीं 370 ग्राम चांदी भी बरामद हुई।
पटना न्यूज़ डेस्क