Patna उद्योग लगाने के लिए 37 लोगों को मिलेंगे 2 करोड़ 40 लाख, डीएम की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई

बिहार न्यूज़ डेस्क डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक में मार्जिन मनी जमा नहीं होने के कारण ऋण वितरण में हो रही कठिनाई का मामला सामने आया. एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने डीएम को बताया कि लाभुकों द्वारा मार्जिन मनी जमा नहीं करने से ऋणि वितरण में परेशानी हो रही है.
इस मुद्दे को लेकर डीएम ने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि डीआरपी व लाभुकों से बातचीत कर मार्जिन मनी जमा कराना सुनिश्चित करें. बहरहाल, उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं में शामिल पीएमईजीपी व पीएमएफएमई योजना की समीक्षा के साथ ही ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने बताया राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री ने ऋण वितरण की कार्रवाई के मद्देनजर जिला स्तर पर ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सीवान व बैंक के पदाधिकारी व लाभुक उपस्थित थे.
62 लाभुकों को दिए गए डमी चेक ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर में उद्योग विभाग की दो प्रमुख योजनाओं से जुड़े 62 लाभुकों को डमी चेक दिया गया. पीएमईजीपी योजना के तहत 36 लाभुकों की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. वहीं 25 लाभुकों को ऋण भुगतान के लिए डमी चेक दिया गया. इसके तहत एक करोड़ बासठ लाख ग्यारह हजार चार सौ अनठावन रुपये सन्निहित है. दूसरी तरफ पीएमएफएमई योजना के तहत19 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.
साथ ही 37 लाभुकों के बीच ऋण भुगतान के लिए डमी चेक वितरित किया गया. इसके लिए दो करोड़ चालीस लाख 38 हजार एक सौ 57 रुपये सन्निहित है.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक को दिया धन्यवाद
उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बैंक में शामिल पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद दिया. साथ ही शेष बैंको को खुलेमन से ऋण स्वीकृति एवं वितरण करने में सहयोगात्मक रवैया अपनाने को कहा. डीएम ने कहा कि जिन प्राइवेट बैंको द्वारा योजनाओं में शून्य स्वीकृति की गई है, उनके विरूद्ध अलग से उनके उच्चाधिकारी एसएलबीसी व वित्त विभाग को पत्र देने का निर्देश महाप्रबंधक को दिया.
पटना न्यूज़ डेस्क