
बिहार न्यूज़ डेस्क रेलवे में ग्रुप डी के पद पर भाई को नौकरी दिलाने व जमीन का फर्जी इकरारनामा करवा एक महिला से जालसाज ने 13 लाख 20 हजार रुपये ठग लिये. पीड़िता पूनम देवी वैशाली जिले के महनार की रहने वाली है. वर्तमान में वह पटना के गुलबी घाट के पास रहती है. महिला ने एसएसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
एसएसपी ने सुल्तानगंज पुलिस को मामले की जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. थानेदार शेर सिंह यादव ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता की गुलबी घाट पर कपड़ा धोने की दुकान है. महिला की दुकान पर एक शख्स अक्सर आता-जाता था. उसने खुद को निर्माण विभाग महेंद्रू, रेलवे भर्ती बोर्ड का बड़ा बाबू बताया और परिवार के सदस्यों से घुलमिल गया. वर्ष 2018 में जमीन खरीदवाने के नाम पर चार लाख रुपये उसने ले लिये थे. उसने मसौढ़ी की रहने वाली एक महिला से फर्जी इकरारनामा बनवा दिया था. लेकिन ठगी की भनक महिला या उनके परिवारवालों को नहीं लगी. बाद में आरोपित ने रेलवे में महिला के भाइयों को नौकरी दिलवाने के नाम पर 9 लाख 20 हजार रुपये ले लिये. जब जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो उसने 12 मई 2023 को छज्जुबाग निबंधन कार्यालय बुलाया. महिला को वहां आरोपित नहीं मिला. मोबाइल भी बंद आने लगा. छानबीन की तो पता चला कि उसने कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है.
पटना न्यूज़ डेस्क