Samachar Nama
×

Noida  सेक्टर-31 के पास विवाद में दो भाइयों से मारपीट

Rishikesh  एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में मारपीट, लात-घूंसे चले

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बॉटनिकल गार्डन बस अड्डे के पास चाय और पानी की ठेली लगाने वाले दो भाइयों से कुछ लोगों ने पुराने विवाद के चलते मारपीट कर उनको घायल कर दिया. सेक्टर-37 के पास आरोपियों ने हमला किया. दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ितों ने सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है.

सेक्टर-44 निवासी राजू चौरसिया पुलिस को शिकायत दी कि वह अपने भाई नितिस चौरसिया के साथ बॉटनिकल गार्डन बस अड्डे पर चाय और पानी की ठेली लगाते हैं. उनके पास ही निखिल हलदर भी चाय की ठेली लगाता है. जो उनसे काफी समय से रंजिश रखता है. वह और उनका भाई चार  की शाम को दुकान बंद करके घर जा रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक बूथ के पास निखिल हलदर अपने  से  साथियों के साथ आया. आरोपी ने उनसे बहस की और लाठी-डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट के दौरान वहां पर काफी लोग आ गए. इस दौरान आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. मारपीट में दोनों भाइयों के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पारिवारिक विवाद में महिला से मारपीट

सेक्टर-44 स्थित छलेरा गांव निवासी मोना चौहान चार  को घर में अकेली थीं. इस दौरान उनके चाचा, चाची और उनके बेटे ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की. मोना का आरोप है कि ये लोग उनसे पहले भी मारपीट करते रहे हैं. जब उनके पति घर आए तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से उनसे भी मारपीट की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कमरे से युवक का फोन चोरी

सेक्टर-66 मामूरा में रहने वाले युवक के कमरे से उसका महंगा फोन चोरी हो गया. पीड़ित ने फेज-3 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में विकास कुमार ने बताया कि वह 18 मार्च की रात को अपने कमरे में सोए थे. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उनके कमरे की खिड़की से फोन चोरी करके फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story