
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद से कुल एक हजार एनसीआर ऑटो परमिट के लिए करीब ढाई गुना आवेदन परिवहन विभाग को मिले हैं. आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई. विभाग एनसीआर ऑटो के परमिट के लिए आवेदन मांगे थे.
आरटीओ गाजियाबाद अरुण कुमार ने बताया कि कुल एक हजार एनसीआर ऑटो के परमिट के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिस पर सात दिन में 2650 आवेदन मिले हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से परिवहन विभाग की ओर से जारी नियम शर्तो के अनुसार आवेदकों का चयन किया जाएगा. को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में पूरी जानकारी मेरठ मंडल कमिश्नर के सामने रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि महिला आवेदकों को परमिट जारी करने में वरीयता दी जाएगी.
नोएडा सीएनजी ऑटो चालक यूनियन और अन्य की ओर से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है. इसमें परमिट के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का विरोध किया गया है. इस पर पहली सुनवाई दस मई को हुई थी. उन्होंने कहा कि 29 मई को इस मामले में उच्च न्यायालय में दूसरी बार सुनवाई है. कोर्ट की ओर से जो भी आदेश आएगा उसके मुताबिक परमिट जारी किए जाएंगे.
नोएडा न्यूज़ डेस्क