Samachar Nama
×

Noida  अवैध रूप से चल रहे जिम में सिरिंज और दवा मिली

दिल्ली HC ने भारत में यह दवाइयाँ की बैन , जानिए किस-किस दवा का नाम है शामिल?

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  खेल विभाग ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के छह जिम का औचक निरीक्षण  किया गया. सारे जिम बिना पंजीकरण चल रहे थे. इन सभी को नोटिस जारी किया गया है. सभी पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है. सेक्टर-12 स्थित विशाल श्रीवास्तव के जिम में दवा, सिरिंज सहित अन्य सामान मिले हैं.  दिन में पंजीकरण नहीं कराने की स्थिति में जिम बंद कराया जाएगा.

फिटनेस हब, हेल्थ सोल्यूशन, द फिटनेस जिम, फिटनेस एक्सट्रिम जिम और ग्रेट फिटनेस जिम का भी औचक निरीक्षण कर नोटिस जारी किया गया है. जिला खेल विभाग जिम के साथ ही स्वीमिंग पूल का भी निरीक्षण कर रहा है.  दिन पहले चिपियाना बुजुर्ग में अवैध रूप से चल रहे चार स्वीमिंग पूल बंद कराए गए थे. जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता चौधरी ने बताया कि  और  जिम का निरीक्षण किया गया.  जिम से छोटी-छोटी डिब्बियों में दवाइयां मिली हैं. साथ ही सिरिंज और अन्य सामान मिले. जांच के लिए जिला खेल समिति से जुड़े डॉक्टर को दवाइयां दी गई हैं. पंजीकरण के बाद ही इन जिम का संचालन हो सकेगा.

 

 स्कूल मान्यता से जुड़े कागजात नहीं दिखा सके

जिला विद्यालय निरीक्षक ने  सूरजपुर स्थित के स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान गोरी गोदावरी इंटरनेशनल स्कूल और लूसेंट पब्लिक स्कूल में अवैध कक्षाएं मिलीं. इनके पास मान्यता से जुड़े कागजात नहीं मिले. गोदावरी स्कूल को  तक मान्यता से जुड़े प्रकरण में जवाब देने और लुसेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि  सूरजपुर के गोरी गोदावरी इंटरनेशनल स्कूल और लुसेंट पब्लिक स्कूल का स्थालीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान गोदावरी इंटरनेशनल स्कूल के रजिस्टर में 18 शिक्षक और अन्य स्टाफ पंजीक्रत थे, जिसमें 12 स्कूल में मिले. स्कूल के प्रिंसिपल मान्यता से जुड़े कागज मांगे गए तो उन्होंने  भी दस्तावेज नहीं दिखाया. साथ ही कक्षा पांच,  और नौ अवैध तरह से चलती मिली. उन्हें  तक कार्यालय में लिखित जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, लुसेंट पब्लिक स्कूल प्रबंधन के पास कक्षा पांचवी तक की मान्यता बेसिक शिक्षा विभाग से मिली हुई है, लेकिन स्कूल परिसर में अवैध तरीके नौवीं और दसवीं की कक्षा चलाई जा रही. ऐसे में स्कूल प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story