Samachar Nama
×

Noida  राहुल की निशानदेही पर बरामद लाल डायरी एल्विश प्रकरण के राज खोलेगी

Elvish Yadav Birthday: यूट्यूब से अपनी ख़ास पहचान बनाने वाले एल्विश आज मन रहे है अपना 27वां जन्मदिन, जाने कितने चैनल चलाते है Elvish
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी राहुल की निशानदेही पर लाल रंग की डायरी बरामद हुई है. डायरी में सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर, बुकिंग, मोबाइल नंबर, पार्टी और पार्टी में शामिल लोगों का जिक्र है. दावा है कि डायरी में यूट्यूबर एल्विश यादव और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के मध्यस्थ का भी ब्योरा है.
डायरी से मिली जानकारियों के बाद पुलिस आयुक्त कार्यालय में  बैठक बुलाई गई. इसमें अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी शीर्ष अधिकारियों को दी गई. बैठक में डायरी से जुड़े सभी दस्तावेजों को अधिकारियों के सामने रखा गया और आगे की रणनीति तय हुई. माना जा रहा था कि एल्विश का राहुल से कोई सीधा संपर्क नहीं है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, डायरी में एल्विश के लिए कहां-कहां पार्टी आयोजित की गई, उसके मध्यस्थ और फोन नंबर लिखे हुए हैं. पार्टी में कितने सांपों को ले जाया गया और किस श्रेणी के सांप थे, इसका भी जिक्र है. नोएडा पुलिस के अधिकारी डायरी मिलने की बात स्वीकार कर रहे, पर इसमें क्या-क्या लिखा है, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से बच रहे.


एल्विश से पूछताछ की चर्चा सोशल मीडिया पर  नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव से पूछताछ करने की चर्चा होती रही. हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया. चर्चा इस बात की भी रही कि मामले से जुड़ी किसी युवती से भी पुलिस ने पूछताछ की है. सिंगर फाजिलपुरिया को नोटिस भेजने की तारीख पर अधिकारी  को निर्णय लेंगे. सिंगर ने वीडियो जारी कर जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है.
दोबारा रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी गई
पुलिस ने एक बार फिर सुरजपुर की फास्ट ट्रैक कोर्ट में राहुल समेत पांचों आरोपियों के रिमांड के लिए अर्जी दी है. बीते सप्ताह पुलिस ने पांचों की 14 दिन की रिमांड के लिए अर्जी लगाई थी. पुलिस को 54 घंटे की रिमांड मिली. रिमांड अवधि बीते  शाम चार बजे समाप्त हो गई. इसमें पुलिस आरोपियों को सिंगर फाजिलपुरिया के गांव, राजस्थान और दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर ले गई. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.


नोएडा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags