Samachar Nama
×

Noida  दुस्साहस ईएसआई अस्पताल से एक दिन का नवजात चोरी, सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को लेकर जाती दिखी महिला, पुलिस ने तलाश शुरू की
 

आखिर क्यों रखता है नवजात शिशु मुट्ठी बंद करके? इसका राज अगर जान लेंगे तो नहीं होंगे परेशान


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल से एक दिन का नवजात बच्चा चोरी हो गया. सीसीटीवी कैमरे में एक महिला बच्चे को अस्पताल से बाहर ले जाते दिखी है. अभी तक पुलिस की टीमें नवजात को तलाशना तो दूर महिला की पहचान तक नहीं कर सकी है. घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि तनवीर गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में परिवार संग रहते हैं.  सुबह साढ़े चार बजे के करीब उनकी पत्नी इशरत को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद उसे प्रसव के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया. साढ़े सात बजे के करीब महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

प्रसव के बाद प्रसूता को महिला वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. यहां नवजात के साथ मां और बुआ रईशा थीं. तनवीर घर चले गए. रात में नवजात को बुखार और पेट में दर्द होने पर उसे चिकित्सक को दिखाया गया. सुबह चार बजे के करीब जब नवजात की बुआ उसे दिखाने चिकित्सक के पास जा रही थीं, तभी एक महिला उसके पीछे-पीछे चलने लगी.
चिकित्सक को दिखाने के बाद नवजात के बगल में बुआ और मां सो गईं.  सुबह सात बजे के करीब जब इशरत की आंखें खुलीं तो नवजात बिस्तर पर नहीं मिला. दोनों ने करीब एक घंटे तक नवजात को तलाशा. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्चे को वार्ड से बाहर ले जाते दिखी है. महिला के साथ में आठ से दस साल की एक बच्ची भी है.
परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर भी यह मामला वायरल हुआ और आरोपी महिला को गिरफ्तार करने की मांग की गई.
मासूम को बेचने की आशंका जताई
नवजात की बुआ रईशा और करीबियों ने बच्चे को बेचने की आशंका जाहिर की है. पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है. घटना के बाद से वार्ड में मौजूद अन्य महिलाएं भी डरी और सहमी हैं. अज्ञात महिला का परिसर में घंटों घूमना और बच्चे को चुरा कर ले जाना प्रबंधन और पुलिस की सुरक्षा पर कई प्रश्नचिह्न लगा रहा है.
नहीं लिया सबक
अस्पताल में सितंबर 2018 में एक घटना हुई थी, जिसमें एक महिला अपनी नवजात बच्ची को शौचालय में डालकर चली गई थी. इस घटना के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया.
कई कैमरे खराब मिले
अस्पताल की पहली मंजिल पर बने वार्ड में घटना हुई है. पुलिस के मुताबिक पहले तल पर गैलरी सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. पांच में से एक कैमरा ही सही से काम कर रहा है.
प्रसूताओं का जुटाया जा रहा डाटा
बीते एक सप्ताह में संबंधित अस्पताल में कितनी महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया, इसकी जानकारी की जा रही है. बच्चे के बदले जाने की भी आशंका जाहिर की जा रही है. आरोपी महिला की पहचान कर बच्चे को सकुशल तलाशने को लेकर पुलिस की दो टीम गठित कर दी गई हैं. सर्विलांस टीम भी इस मामले में लगाई गई हैं.
मामले की जांच के लिए समिति गठित
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ.एसएम जोडे ने कहा कि बच्चा चोरी होने की जब जानकारी मिली तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी. मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है. महिला का कहना है कि वह रात में सो गई थी और सुबह जब उठी तो उसका बच्चा नहीं था.


नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story