Samachar Nama
×

Noida  तेज रफ्तार कार चालक ने तीन साल के बच्चे को रौंदा

Moradabad सड़क पार कर रहे युवक को पिकअप ने रौंदा, मौत

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चालक ने  की दोपहर तीन साल के बच्चे को रौंद दिया.इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया.बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नकटपुरी कला में मोहम्मद हनीफ का तीन साल का बेटा बिलाल घर से खेलने के लिए बाहर निकल रहा था.इसी बीच तेज रफ्तार इनोवा कार घर के सामने बच्चे को रौंदती हुई निकल गई.मौके पर ही तीन साल के बच्चे की मौत हो गई.हादसे के बाद कार चालक कुछ ही दूरी पर कार को खड़ी करके फरार हो गया.बच्चे के पिता हनीफ, मां नजरून, बहन खतीजा, गोसिया, आलिया, सोफिया और भाई शोएब, दनियल का रो-रोकर बुरा हाल है।

बाइकों की भिड़ंत में दो स्वास्थ्यकर्मी घायल

सड़क दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मी सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए.दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.जनपद रामपुर के मसवासी निवासी स्वास्थ्य कर्मी बौवदवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी प्रदीप वर्मा बाईक से काशीपुर से तहसील मुख्यालय आ रहे थे.जबकि भोजपुर थाना क्षेत्र के सिढावली निवासी कमल पुत्र सर्वेश बाइक से काशीपुर की दिशा में जा रहा था.दोनों की बाइक  की सुबह काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर वन विभाग की चौकी के निकट पहुंची तो दोनों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई.दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मी का हेलमेट चकनाचूर हो गया।

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story