Samachar Nama
×

Noida  चार साल में करोड़ों की ड्रग्स सप्लाई
 

दुनिया में यहां लगता है खुलेआम ड्रग्स का बाजार, रिकार्ड करन पहुंचा शख्स तो नजारा देख उड़ गए होश


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सेक्टर थीटा-2 में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्टरी के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं मौके से बरामद डायरी से पुलिस को जानकारी मिली है कि ग्रेटर नोएडा में पिछले चार साल में 2400 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स बनी और इसकी सप्लाई मुंबई और गोवा में की गई आरोपियों ने गुजरात के वडोदरा में ड्रग्स का गोदाम बना रखा था वडोदरा से मुंबई और गोवा समुद्री रास्ते से ड्रग्स भेजी जाती थी
पुलिस ने 16 मई को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर थीटा-2 स्थित तीन मंजिला मकान में चल रही ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था मौके से अफ्रीकी मूल के नौ आरोपियों को पकड़ा गया था इस फैक्ट्री से पुलिस के हाथ तीन डायरी मिली थीं इन डायरी से पुलिस को तमाम जानकारी हाथ लगी है डायरी से पुलिस को जानकारी मिली कि ग्रेटर नोएडा से ड्रग्स समुद्री रास्ते से मुंबई और गोवा जाती थी पहले ड्रग्स ग्रेटर नोएडा से वडोदरा तक सड़क मार्ग से जाती थी

किसानों का 27वें दिन भी धरना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा  जय जवान जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने आकर अपना समर्थन दिया
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया कि  थापखेड़ा, घोड़ी और खैरपुर में महापंचायत की गई इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और किसान शामिल रहे किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि कमेटियों का निर्माण कर ट्रैक्टर रैली, भूमिहीनों के धरना प्रदर्शन और छह जून के डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के लिए सैकड़ों लोगों ने पहुंचने का आश्वासन दिया

नोएडा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story