
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शिव नादर विश्वविद्यालय में सहपाठी छात्रा की हत्या कर छात्र के खुदकुशी करने के मामले में परिजनों ने भी मुकदमा दर्ज नहीं करवाया. उधर, पुलिस ने छात्र के खिलाफ अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद होने पर शस्त्रत्त् अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी छात्र ने अमरोहा से पिस्टल खरीदी थी.
पुलिस के मुताबिक मामले में पहले वह हत्या की वजह और पिस्टल कहां से लाई गई, इन दो पहलुओं पर काम कर रही थी. लेकिन छात्र अनुज का वीडियो सामने आने के बाद हत्या और इसकी वजह स्पष्ट हो गई. वहीं, छानबीन के बाद पता चला है कि आरोपी 15 दिन पहले अपने घर अमरोहा गया था. आशंका है कि उसने वहीं से पिस्टल खरीदी हो. हालांकि, इसको लेकर जांच जारी है. कई लोगों से पूछताछ की गई है और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं, लेकिन अबतक यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है.
पुलिस ने स्वयं मुकदमा दर्ज किया दादरी कोतवाली के उपनिरीक्षक ने आरोपी मृतक अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस जांच कर रही है कि वह सुरक्षा के बावजूद विश्वविद्यालय में पिस्टल कैसे ले गया. पुलिस को उसके कमरे से एक खाली कारतूस और एक कारतूस पिस्टल की मैगजीन में मिले. पुलिस के मुताबिक इसी साल मार्च में छात्रा स्नेहा ने अनुज के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की थी. वहीं, दोनों काउंसलिंग की बात सामने आ रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि अनुज ने स्नेहा को दो नहीं, तीन गोली मारी थी, जबकि, छात्र ने खुद पर दो फायर किए थे.
नोएडा न्यूज़ डेस्क