Samachar Nama
×

Noida  अधिक स्थान घेरकर पार्किंग शुल्क वसूल रहे

Hisar 24 हजार चालान, फिर भी नहीं रुक रही गलत वाहन पार्किंग, रोड साइड पार्किंग से बढ़ रहे सड़क हादसे, कई स्थानों पर पार्किंग की सुविधा नहीं

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पार्किंग ठेकेदार नोएडा प्राधिकरण से मिलीभगत कर आवंटन से अधिक स्थान पर पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सख्ती नहीं बरती जा रही . कितने एरिया में पार्किंग आवंटित है, इसका भी चिह्निकरण प्राधिकरण की तरफ से मौके पर नहीं किया गया है.

शहर में अभी सड़कों पर करीब 36 जगह पर पार्किंग शुल्क लिया जाना शुरू हो चुका है. इनको शुरू हुए एक से ढाई महीने का समय हो चुका है. टेंडर प्रक्रिया में चयन होने के बाद नोएडा प्राधिकरण संबंधित कंपनी को तय स्थानों पर तय जगह आवंटित करता है. अनुबंध में उस स्थान का एरिया भी लिखा जाता है. प्राधिकरण ने बीते समय में एक कंपनी को 10 से 15 स्थान दिए हैं. खास बात यह है कि संबंधित एरिया के आधार पर ही पार्किंग कंपनी को शुल्क वसूलने का अधिकार दिया जाता है, लेकिन शहर में ठेकेदार प्राधिकरण अधिकारियों से सांठगांठ कर अधिक एरिया में शुल्क वसूल रहे हैं. इसकी जानकारी आम लोगों को नहीं हो पाती है. नियमों के तहत प्राधिकरण को जगह आवंटित करने के एक सप्ताह के अंदर मौके पर उसका चिह्निकरण कर देना चाहिए. इसके लिए किसी रंग की पट्टी खींची जाती है. इसके अलावा वहां पर एक बोर्ड लगवाकर ठेकेदार का नाम, पता, फोन नंबर और उसको दिए गए पार्किंग एरिया की जानकारी लिखनी चाहिए. यह कई जगह ऐसा नहीं किया गया. खास बात यह है कि नोएडा प्राधिकरण ने यह प्रक्रिया अब तक किसी भी जगह नहीं की है. ऐसे में पार्किंग ठेकेदार इसका फायदा उठाकर अधिक एरिया में पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं.

बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार किया था : गौरतलब है कि सेक्टर-50 में 19  को पार्किंगकर्मियों ने दो बुजुर्गों से अमानवीय व्यवहार किया. वे कार में बैठे बुजुर्गों को क्रेन से खींचकर ले गए. इसका वीडियो वायरल हुआ तो प्राधिकरण सक्रिय हुआ. पार्किंग में मनमानी की समस्या पर ‘हिन्दुस्तान‘ अभियान चला रहा है.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story