Samachar Nama
×

Noida  धमकी का असर नहीं, स्कूलों में 75 फीसदी से अधिक विद्यार्थी पहुंचे

Ranchi देशभर के इंजीनियरिंग विद्यार्थी जुटेंगे रांची में, पेश करेंगे प्रोजेक्ट,  ‘आत्मनिर्भर प्रौद्योगिकियां-इंजीनियरिंग सुरक्षित भविष्य’ पर कॉन्क्लेव

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   स्कूलों को मिली बम की धमकी का  कोई असर दिखाई नहीं दिया. सभी स्कूलों में कक्षाएं सामान्य रूप से चली. वहीं स्कूलों में छात्र-छात्राओं की औसत उपस्थिति भी 75 प्रतिशत से अधिक ही रही.

छात्रों पर भी इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया. अन्य दिनों के तरह ही कक्षाएं में पढ़ाई शुरू हुइं, साथ ही छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग किया. बच्चों को स्कूल लेने आए अभिभावक भी  की तुलना काफी संतुष्ट नजर आए.

 शहर के चार स्कूलों की ईमेल आईडी पर स्कूल में बम रखें होने की धमकी मिली थी. इससे शहर भर में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने करीब 13 से अधिक स्कूलों में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड के साथ अभियान चलाया. घंटों तक चली छानबीन के बावजूद किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला.

वहीं, अभिभावक भी सूचना पाते ही स्कूलों की तरफ दौड़ पड़े. ग्रेनो वेस्ट के पैसिफिक स्कूल में तो अभिभावकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्कामुक्की तक हुई. वहीं, जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल नहीं मिला था, वहां से भी अभिभावक बच्चों को साथ लेकर चले गए.  सोशल मीडिया और टीवी पर फैली इस अफवाह से जहां छह स्कूलों को छुट्टी करनी पड़ी थी, वहीं आधे से अधिक में सुबह दस बजे तक 50 प्रतिशत बच्चों को उनके अभिभावक घर ले गए थे. हालांकि,  स्कूलों में इस धमकी का कोई असर दिखाई नहीं दिया. स्कूलों में सुबह आठ बजे से पहर  बजे तक सामान्य कक्षा चलीं. हर प्रकार की गतिविधियों में छात्रों ने प्रतिभाग भी किया. वहीं, स्कूल छोड़ने और ले जाने आए अभिभावकों को भी स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा का पूरा ख्याल करने की गारंटी दी.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story